पेरिस में टूरिज्म प्रमोशन कान्क्लेव में प्रजेंटेशन देंगे डीएम

vineet.tiwari@inext.co.in

ALLAHABAD: इलाहाबादी माघ मेले की ख्याति विदेशों में भी प्रचलित होगी। माघ और कुंभ मेले के प्रचार प्रसार के लिए डीएम संजय कुमार पेरिस में अपना प्रजेंटेशन देंगे। दोनों देश के दूतावासों की ओर से टूरिज्म प्रमोशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें डीएम बताएंगे कि किस प्रकार माघ मेला जैसे बड़े आयोजनों में लाखों-करोड़ों की भीड़ को कंट्रोल किया जाता है और शांतिपूर्वक महास्नान पर्वो को संपन्न कराया जाता है।

पहले भी कर चुके हैं विदेश यात्रा

माघ मेले में विदेशी पर्यटकों की भीड़ को लाने के लिए डीएम पहले भी विदेश यात्रा कर चुके हैं। इसका उद्देश्य टूरिज्म आपरेटर्स को आकर्षित कर विदेशी लोगों को इलाहाबाद तक लाना है। इसी उद्देश्य के चलते डीएम एक बार फिर पेरिस गए हैं। यहां पर दोनों देशों के दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे। यहां माघ मेले के आयोजन पर अपनी स्पीच भी देंगे। इसके अलावा अ‌र्द्धकुंभ की तैयारियों में जुटे प्रशासन की स्ट्रेटजी से भी फ्रांसिसियों को अवगत कराएंगे। उनका यह कदम माघ मेले को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खासकर विदेशी भी जानना चाहते हैं कि संगम नगरी में कैसे हर साल लाखों-करोड़ों के क्राउड मैनेजमेंट को अंजाम दिया जाता है। इसे प्रशासन कैसे हैंडल करता है। बता दें कि इस साल प्रशासन की पहल पर माघ मेले में नए प्रयोग किए गए जो सफल भी रहे। इनमें हॉट एयर बैलून और हेलीकाप्टर द्वारा मेले का नजारा लेना शामिल रहा।