- आईआईटी कानपुर के 50वें दीक्षांत समारोह में 1754 अंडर ग्रेजुएट मेरीटोरियस को मिली डिग्री

-मैकेनिकल के स्टूडेंट संसित को मिला प्रेसीडेंट गोल्ड, नवनीत व पल्लव को डायरेक्टर गोल्ड मेडल

- चीफ गेस्ट एन। चंद्रशेखर ने अपनी स्पीच में स्टूडेंट्स को उद्यामिता पर फोकस करने की अपील की

- बोले, इंडिया की इंडिया की जीडीपी दुनिया में सबसे बेहतर, रिचर्स और इनोवेशन से क्रिएट होंगी जॉब

KANPUR: देश में ऊर्जावान और टैलेंटेड यूथ की फौज है। हमारे पास जॉब्स की जो संभावनाएं हैं वह दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं। बस जरूरत से सोच बदलने की। यूथ को जॉब मांगने के बजाए देने पर सोचना होगा। इसके लिए उद्यमिता पर फोकस करना होगा। इंडिया में भ् लाख डॉक्टर्स व ब् लाख टीचर्स की भारी कमी है। इसे रातों रात नहीं भरा जा सकता है। हमें उद्यमिता पर फोकस करना होगा। रिसर्च और इनोवेशन से ही जॉब क्रिएट होंगी। यह विचार आईआईटी के भ्0वें दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट टाटा एंड संस के चेयरमैन नटराजन चन्द्रशेखर ने दीक्षांत भाषण देते हुए रखे। समारोह में क्7भ्ब् अंडर ग्रेजुएट मेरीटोरियस को डिग्री प्रदान की गई। ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेस के लिए प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र संसित पटनायक को दिया गया। जबकि डायरेक्टर गोल्ड मेडल संयुक्त रूप से नवनीत कश्यप और पल्लव गोयल को मिला।

दुनिया के प्रीमियर संस्थानों में आईआईटी है

चीफ गेस्ट ने कहा कि आईआईटी आने पर मुझे गर्व की अनुभूति मिल रही है। आईआईटी कानुपर दुनिया के प्रीमियर इंस्टीट्यूशंस में एक है। उन्होंने इंडस्ट्री के अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है। पहले बिजनेस के साथ टेक्नोलॉजी कनेक्ट होती थी, अब टेक्नोलॉजी के साथ बिजनेस चल रहा है। हर तीन साल में नई टेक्नोलॉजी आ जाती है। इमर्जिंग इंडिया के लिए यह काफी अहम टाइम है। हमें अपडेट रहना होगा। इकनॉमिक रिफॉर्म तेजी से हो रहे हैं। जीएसटी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

आईआईटियंस भगवा ब्रिगेड में नजर आए

चीफ गेस्ट का इंट्रडोक्शन बीओजी के एक्टिंग चेयरमैन प्रो। पी बलराम ने किया। चीफ गेस्ट ने टीसीएस करीब तीन दशक पहले ज्वाइन की थी। डायरेक्टर प्रो। इन्द्रनील मान्ना ने संस्थान की डेवलपमेंट रिपोर्ट पेश की। दीक्षांत समारोह मे पहली बार प्रोफेसर व स्टूडेंट्स दोनों कुर्ता पैजामा और कलरफुल स्टोल में नजर आए। रतनस्वरुप ऋचा अग्रवाल को। डॉ। शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल विघ्नेश्वरन के, कैडेंस गोल्ड मेडल राहुल शर्मा व चंचल को दिया गया। इस मौके पर रजिस्ट्रार केके तिवारी, प्रो। मणीन्द्र अग्रवाल, प्रो। नीरज मिश्र, प्रो। राजीव गुप्ता, प्रो संदीप शु्क्ला, प्रो। दीपू फिलिप, प्रो। कृपा शंकर, डॉ। ममता व्यास मौजूद रहीं।

-----------

जीएसटी क्रांतिकारी कदम

यन्हृक्कक्त्र: चीफ गेस्ट एन। चंद्रशेखर ने मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान कहा कि पहली जुलाई से देश में लागू होने जा रहा जीएसटी गवर्नमेंट का क्रांतिकारी कदम है। इससे अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी। पीएम मोदी अन्य सरकारों से हटकर फैसले ले रहे हैं। सरकार जो पॉलिसी लागू कर रही है उसका असर दिखने में कुछ वक्त लगेगा लेकिन परिणाम बेहतर मिलेंगे।

--------संसित पटनायक प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल

नवनीत कश्यप डायरेक्टर गोल्ड मेडल

पल्लव गोयल डायरेक्टर गोल्ड मेडल

ऋचा अग्रवाल रतन स्वरूप मेमोरियल

विघ्नेश्वरन के डॉ। शंकर दयाल शर्मा

राहुल शर्मा कैडेंस गोल्ड मेडल

चंचल कैडेंस गोल्ड मेडल

टोटल ग्रेजुएट क्भ्फ्फ् ब्वॉयज

टोटल ग्रेजुएट ख्ख्क् ग‌र्ल्स