इंटरनेट पर कैटरीना कैफ को सर्च करने वालों के लिए यह खबर एक वॉर्निंग की तरह है. एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि साइबर क्रिमिनल्स सॉफ्टवेयर से रिलेटेड वेबसाइट्स पर लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए सबसे ज्यादा बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम यूज करते हैं. यह स्टडी एंटी-वायरस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी मैकेफी ने की है.

मैकेफी की ‘मोस्ट डेंजरस सेलेब्रिटी’ स्टडी के मुताबिक साइबर क्रिमिनल्स कैटरीना के बाद दीपिका पादुकोण और करीना कपूर के नाम का यूज करते हैं. इन लोगों के नाम से सर्च करते हुए अगर गलती से ‘डाउनलोड हॉट पिक्चर्स’, ‘स्क्रीन सेवर्स’ और ‘वीडियोज’ पर क्लिक हो गया तो यह आपको किसी डेंजरस वेबसाइट तक पहुंचा सकता है. आइए देखें इंटरनेट पर सर्च के लिहाज से कौन सा सेलेब्रिटी कितना खतरनाक है....

1- Katrina Kaif 10.26%

‘शीला की जवानी’ आइटम सांग और ‘राजनीति’ जैसी फिल्मों से पॉपुलर यह ब्रिटिश इंडियन एक्ट्रेस और फॉर्मर मॉडल इस लिस्ट में नंबर एक पर है. कैटरीना कैफ के नाम से सर्च करते हुए 10.26 परसेंट चांसेज होते हैं कि आप किसी रिस्की वेबसाइट पर पहुंच जाएं.

2- Deepika Padukone 10%

‘ओम शांति ओम’ और ‘लव आजकल’ फेम दीपिका पादुकोण सेकेंड मोस्ट डेंजरस सेलेब्रिटी हैं. दीपिका के नाम से सर्च करते हुए किसी खतरनाक वेबसाइट पर पहुंचने के 10 परसेंट तक चांसेज होते हैं.

3- Kareena Kapoor
9.8 %

करीना कपूर के दीवानों की संख्या भी कम नहीं है. मगर यह दीवानगी यूजर्स को भारी भी पड़ सकती है. वेब वर्ल्ड में करीना शब्द 9.8 परसेंट तक खतरनाक हो सकती है.

4- Saif Ali Khan 8.24%

इंटरनेट की दुनिया में करीना कपूर के ठीक बाद नंबर आता है उनके प्रेमी सैफ अली खान का. सैफ का नाम सर्च करते हुए मैलिशियस साइट्स तक पहुंचने का खतरा 8.24 परसेंट तक होता है.

5- John Abraham 8.07%

इंडिया में लड़कियां जॉन अब्राहम की दीवानी हैं. जाहिर सी बात है कि इंटरनेट पर उन्हें खूब सर्च भी किया जाता है. जॉन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं और उनका रिस्क पर्सेंटाइल है, 8.07 परसेंट.

6- Priyanka Chopra 8%

पीसी के नाम से फेमस फॉर्मर मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा मोस्ट डेंजरस सेलेब्रिटीज की लिस्ट में छठवें नंबर पर मौजूद हैं. उनके नाम से सर्च पर 8 परसेंट तक रिस्क है.

7- Aishwarya Rai Bachchan

कभी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के खिताब से नवाजी गई ऐश्वर्या हाल-फिलहाल अपनी बेटी को लेकर सुर्खियों में हैं. मोस्ट डेंजरस सेलेब्रिटीज की लिस्ट में वह सातवें नंबर पर हैं.

8- Bipasha Basu 7.82%

यह बंगाली बाला पिछले एक दशक से बॉलीवुड में अपना जादू चला रही है. धूम-2, ओमकारा और रेस जैसी फिल्मों में उन्होंने अपना जलवा दिखाया है. इस लिस्ट में वह 7.82 परसेंट रिस्क पर्सेंटाइल के साथ आठवें नंबर पर मौजूद हैं.

9- Aamir Khan 7.65%

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले और लगान और 3 इडियट्स जैसी मूवीज से फिल्म इंडस्ट्री को एक नई दिशा देने वाले आमिर खान के नाम पर 7.65 परसेंट का रिस्क है. उनका नाम 9वीं पोजीशन पर है.

10- Shahrukh Khan 6%

किंग खान का जलवा यहां थोड़ा फीका है. उनके नाम से किसी मैलिशियस साइट पर जाने का खतरा 6 परसेंट तक है और वह लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं.

प्लेयर्स और पॉलिटिशियंस सेफ
इस स्टडी में प्लेयर्स और पॉलिटिशियंस को सेफ करार दिया गया है. मैकेफी की स्टडी मुख्य रूप से ‘मोस्ट डेंजरस’ प्लेयर, ऐक्टर और पॉलिटिशियन पर बेस्ड होती है. इसके आधार पर ‘मोस्ट डेंजरस इंडियन सेलेब्रिटी’ का सेलेक्शन किया जाता है. इस साल की स्टडी में ‘मोस्ट डेंजरस’ की लिस्ट में बॉलीवुड से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है.

Hollywood too

इंटरनेट सर्च के मामले में हॉलीवुड सेलेब्स भी काफी खतरनाक हैं. पेश है हॉलीवुड के टॉप टेन मोस्ट डेंजरस सेलेब्स की लिस्ट....

1- Heidi Klum
2- Cameron Diaz
3- Piers Morgan
4- Jessica Biel
5- Katherine Heigl
6- Mila Kunis
7- Anna Paquin
8- Adriana Lima
9- Scarlett Johansson
10- Emma Stone, Brad Pitt and Rachel McAdams

National News inextlive from India News Desk