PATNA: मगध महिला कॉलेज में जींस और पटियाला पर से रोक हटा ली गई है। साथ ही आई लाइनर और लिपिस्टिक पर भी कोई बंदिश नहीं होगी। बताते चले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने इसके परिसर में पर्चा बांटकर विरोध किया था। प्राचार्या प्रो। शशि शर्मा ने एआई एसएफ के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर कहा कि छात्राओं के खिलाफ वे कोई भी फैसला नहीं करेगी। प्राचार्य ने ड्रेस कोड लागू करने से भी इंकार किया। एआईएसएफ के प्रतिनिमंडल ने प्राचार्या से कहा कि जींस या अन्य पोशाक पर रोक पितृसत्तत्मक, मनुवादी एवं सामंती सोच का प्रतीक है।

इस तरह हुआ विरोध

कॉलेज के प्राचार्या ने कुछ दिन पहले जींस, पटियाला, लिपिस्टिक एवं आई लाइनर पर रोक लगाने की बात कही थी और अश्लील पर कपड़ो एवं अनुशासन बनाने में प्रतिनिधिमंडल से सहयोग मांगा था। मौके पर ए.आई एस.एफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिला सचिव सुशील उमाराज, एवं राज्य परिषद सदस्य संदीप कुमार शर्मा सहित कई लोग प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।