-व‌र्ल्ड योगा डे के मौके पर कानपुर में प्रशासन द्वारा ऑर्गनाइज किया जाएगा योग शिविर

-ग्रीन पार्क के फुटबॉल ग्राउंड में कोई भी शहरवासी फ्री में कर सकेगा पार्टिसिपेट

kanpur@inext.co.in

KANPUR : ख्क् जून को व‌र्ल्ड योगा डे को शहर में भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन और कानपुराइट्स ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कमिश्नर पीके महान्ति द्वारा कैंप ऑफिस में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम सुरेंद्र सिंह, सीडीओ अरुण कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त, सभी विभागों के अभियंता, डायरेक्टर आदि को निर्देशित किया गया है कि योग दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाए। आमजन की सहभागिता इसके लिए पूरा प्रयास किया जाए। लोगों को योग दिवस के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाए।

अधिकारियों को कराया योग

ग्रीन पार्क में आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक डॉ। रविंद्र पोरवाल के निर्देशन में लोग योग करेंगे। इस मौके पर उन्होंने समस्त अधिकारियों को योग कराकर योग की महत्ता के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर निरोग होता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सुबह ख्0 मिनट भी योग को दिया जाए तो व्यक्ति दिनभर अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेगा। डीएम सरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन पार्क के फुटबॉल ग्राउंड में कोई भी फ्री में पार्टिसिपेट कर सकता है।