दर्द दूर होता:

एल्यूमिनियम फॉयल से दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है। दर्द वाले स्थान पर एल्यूमिनियम फॉयल पेपर को लपेट कर उसके ऊपर से गरम पट्टी को बांध लें।

सिकुड़ने मिटती:

एल्यूमिनियम फॉयल पेपर कपड़े के नीचे इसे बिछाने से फॉयल हीट रिफलेक्ट करेगी। जिससे कपड़े पर प्रेस अच्छे से होगा। सिकुड़न जल्दी चली जाएगी।

बर्तन साफ होते:

एल्यूमिनियम फॉयल पेपर से जले हुए बर्तनों को भी आसानी से साफ किया जाता है। इसके इस्तेमाल से बर्तन जल्दी साफ हो जाते हैं।  

कोन में लपेटें:

यह आइस्क्रीम वाले कोन में भी एक खास रोल प्ले करता है। खासकर छोटे बच्चों के लिए। इसमें कोन लपेट कर देने में बच्चों के कपड़े खराब नही होते हैं।

बैड गीला नहीं होगा:  

छोटे बच्चों को सुलाने से पहले उनकी बैड शीट के नीचे 3-4 एल्युमिनियम फॉयल रख दें। इससे वह बिस्तर गीला भी करेंगे तो मैट्रेस खराब नहीं होता है।

धनिए फ्रेश रखेगा:

हरे धनिए को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए इसे फ्रीज में रखते समय एल्यूमीनियम फॉयल में रैप करें। इससे यह कई दिनों तक फ्रैश रहेगी।

ब्राउन शुगर में:

ब्राउन शुगर को मेल्ट करने के लिए यह काफी हेल्पफुल है। इसमें ब्राउन शुगर रखकर डालकर ओवन में रख दें।

पौधों में धूप:

जिन पौधों को सही धूप नहीं मिल पाती तो उन्हें खिड़की पर रख दें। इसके बाद किसी कार्डबोर्ड पर एल्युमिनियम फॉयल से कवर करके पौधे को रखें। इसकी ग्रोथ अच्छी होगी।