चर्चा में है सीरिया

इन दिनों सीरिया कभी आईएसआई के हमलों और अपने तेल के कुओं को गंवाने के लिए और कभी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तुर्की के समुद्र तट पर मिले तीन वर्षीय मासूम अयलान कुर्दी के शव की तस्वीर के चलते यूरोप में बढ़ रहे शरणार्थी संकट की के लिए लोगों का ध्यान खींच रहा है। ऐसे में शायद यह जानकारी लोगों को चौंकाए कि आइफोन का आविष्कार करने वाले स्टीवन पॉल जॉब्स यानी स्टीव जॉब्स भी एक सीरियाई माइग्रेंट के बेटे थे। स्टीव जॉब्स एक सीरियाई पुरुष अब्दुल फतेह जंदाली के बेटे थे, जो 1950 के दशक में पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए थे। अब्दुल का जन्म सीरिया के होम्स में एक संपन्न परिवार में 1931 में हुआ था। मौजूदा समय में संकटग्रस्त सीरिया में युद्ध की त्रासदी झेलने रहे लोगों में होम्स के भी नागरिक हैं। स्टीव जॉब्स, अब्दुल और उनकी साथी जोआने कैरोल शिबेल के बेटे हैं। हालांकि बाद में स्टीव को पॉल और क्लारा जॉब्स ने गोद ले लिया था।

बन रही है लाइफ पर फिल्म

एप्पल कंपनी के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स का वर्ष 2011 में निधन हो चुका है। ब्रिटिश निर्देशक डैनी बॉयल उन्हीं की जिंदगी पर अपनी आगामी बॉयोपिक फिल्म बना रहे हैं। डैनी बॉयल ने ही फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ का निर्देशन किया था।

डेविड गेलब्रेथ ने शेयर किया स्टीव का सच

यद्यपि जॉब्स की कहानी अयलान से बिल्कुल अलग है, लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट इस जानकारी को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं। तकनीकी उद्योग से जुड़े जेनेवा के रहने वाले डेविड गेलब्रेथ ने यह जानकारी साझा की थी। डेविड ने कहा कि वह जॉब्स के प्रशंसक थे। उन्होंने बताया कि जब सीरियाई शरणार्थियों के नाजुक हालात सारी दुनिया के समाचार पत्रों की हेडलाइन बन रहे हैं, ऐसे में वह जॉब्स की पारिवारिक पृष्ठभूमि को याद करते हैं।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk