कई बड़े खुलासे किए
टेस्ट कप्तान विराट कोहली की धुआंधार पारियों को लेकर उनके फैंस तो एक्साइटेड होते ही है। साथ ही उनके साथी खिलाड़ी व भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर भी उनकी तारीफ करने से नहीं चूकते हैं। जिनमें वीरेंद्र सहवाग विशेष भूमिका अदा करते हैं। अक्सर ही अपने शानदार व तूफानी ट्वीट से सुर्खियां बटोरने वाले वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। सहवाग द्वारा कोहली से जुड़ा एक चौकाने वाला वाकया शेयर किया गया। उनका कहना है अगर 2012 में चयनकर्ताओं की बात मान ली जाती तो शायद आज विराट कोहली को भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिलता।

वीरेंद्र सहवाग ने किया खुलासा,कभी टेस्‍ट टीम में ऐसे सेलेक्‍ट हुए थ्‍ो विराट कोहली

रोहित शर्मा को मौका
विराट कोहली की परफारर्मेंस उस समय कुछ खास नहीं थी। ऑस्ट्रेलिया में कुछ खराब पारियों को देखने के बाद भारतीय चयनकर्ता विराट कोहली को ड्रॉप करना चाहते थे। चयनकर्ताओं का प्लान था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में वे विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को मौका देंगे। उन्हें उम्मीद थी कि शायद रोहित कुछ खास प्रदर्शन कर सकें। यह सुनकर वीरेंद्र सहवाग काफी शॉक्ड हो गए। उस समय वीरेंद्र सहवाग उस समय टीम के उपकप्तान व महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान की भूमिका में थे। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली को लेकर विचार विमर्श किया।

वीरेंद्र सहवाग ने किया खुलासा,कभी टेस्‍ट टीम में ऐसे सेलेक्‍ट हुए थ्‍ो विराट कोहली

टीम में शामिल कराया
इसके बाद उन लोगों ने विराट कोहली को पर्थ टेस्ट टीम में शामिल कराया। इस मैच में विराट कोहली ने 44 और दूसरी पारी में 75 रनों की शानदार पारी खेली। विराट कोहली के इस शानदार प्रदर्शन से सहवाग और धोनी समेत चयन टीम को भी खुशी हुई। वहीं एडिलेट टेस्ट में विराट ने पहली पारी में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 116 रन बनाए थे। यह वही टेस्ट था जिसमें कोहली ने अपने करियर का पहला शतक लगाया था। इसके बाद से तो विराट कोहली की परफारर्मेंस पूरी दुनिया के सामने है। आज वह टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के रूप में विशेष भूमिका निभा रहे हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk