9 रुपये में वीडियो

आप सोच रहे होंगे कि यूट्यूब पर तो वीडियोज फ्री में अवेलेबल होते हैं फिर 9 रुपये देकर वीडियो देखने का क्या तुक है. अगर आप यही सोच रहे हैं तो आपको टाटा डोकोमो इस अनोखे प्रयास के बारे में जानना चाहिए. दरअसल इस टेलिकॉम कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए वीडियो कंटेंट अवेलेबल कराने के लिए यूट्यूब से हाथ मिलाया है. इस सर्विस को यूज करके ग्राहक 50 परसेंट कम कीमत पर वीडियो कंटेंट को यूज कर पाएंगे. मसलन अगर आप कोई 100 एमबी का वीडियो देखते हैं तो आपको 100 एमबी के पैसे देने पड़ते हैं लेकिन इस स्कीम से आपको 50 परसेंट की छूट मिलती है.

3जी यूजर्स के लिए सौगात

टाटा डोकोमो ने यह सौगात अपने नेटवर्क के 3जी यूजर्स के लिए अवेलेबल कराई है. इसके लिए टेलिकॉम कंपनी ने यूट्यूब के साथ-साथ अपालया टेक्नोलाजीज के साथ भी हाथ मिलाया है. यह तीनों कंपनियां मिलकर वीडियो डेट प्लान यूट्यूब रिचार्ज अवेलेबल कराएंगी. इस प्लान में यूजर को 9 रुपये में 100 एमबी का वीडियो देखने की आजादी होगी. हालांकि इस रिचार्ज की वेलिडिटी सिर्फ 24 घंटे की होगी.

वीडियो कंटेंट होगा ईजिली अवेलेबल

टाटा डोकोमो के इस प्रयास से इसके ग्राहक वीडियो कंटेंट ईजिली एक्सेस कर पाएंगे. इस बारे में यूट्यूब के डायरेक्टर गौतम आनंद का कहना है कि इस स्टेप से मोबाइल पर इंटरनेट यूज करने वाले कस्टमर को वीडियो कंटेंट कम कीमत में अवेलेबल हो पाएगा.

Business News inextlive from Business News Desk