JAMSHEDPUR: कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर, नीमडीह के मेडिकल ऑफिसर डॉ ज्योति स्नेहलता मंराडी और क्लर्क अनिल कुमार मुखी को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने ब्0 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया है। गुरुवार की शाम दोनों की गिरफ्तारी कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर से ही हुई। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम दोनों को लेकर जमशेदपुर पहुंच गई है। आरोप है कि कुछ महीने पहले नीमडीह कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर से रिटायर हुईं एएनएम सुकृर्ति रानी मजुमदार से डॉ ज्योति स्नेहलता मंराडी और क्लर्क अनिल कुमार मुखी ने रिटायरमेंट के पैसे निकालने के एवज में ब्0 हजार रुपए की मांग की थी। उनका कहना था कि सुकृर्ति रानी मजुमदार को पेशन की राशि के रूप में सात लाख रुपए मिलेंगे। चालीस हजार देने के बाद ही कागजात की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सुकृर्ति ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तय कार्यक्रम के तहत गुरुवार की शाम को सुकृर्ति रिश्वत की रकम देने पहुंची। इसके बाद घूस की रकम लेते डाक्टर व क्लर्क को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबोच लिया।