कुछ ऐसी है जानकारी
RAAM की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी पर गौर करें तो अमेरिका के कैलीफोर्निया स्थित ओसियनसाइड से रेस को शुरू किया गया था। रेस शुरू होने के बाद 44 वर्षीय हितेंद्र व 39 वर्षीय महेंद्र ने मैरीलैंड के अनापोलिस तक कुल आठ दिन 14 घंटे व 55 सेकेंड में इस रेस को पूरा किया। बताया जाता है कि RAAM कई दिनों तक होने वाली रेस प्रतियोगिता है। इस रेस में लगातार कई घंटों तक साइकिल चलानी पड़ती है। इसी के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभागी के शारीरिक व मानसिक क्षमता की भी परीक्षा हो जाती है।   

पहले भी दो भारतीय रेस में ले चुके हैं हिस्सा
वैसे यहां ये बताना बेहद जरूरी होगा कि इससे पहले भी दो भारतीय इस रेस में हिस्सा ले चुके हैं। इन भारतीयों में से एक बेंगलुरु के समीम रिजवी थे और दूसरे थे अलीबाग के सुमित पटेल। इन दोनों ने रेस की सोलो कैटिगरी में भाग लिया था। रेस अमेरिका के पूर्व से पश्चिम तटों-कैलिफोर्निया से मेरीलैंड के बीच एक बहुत ही मिश्रित भू-भाग पर आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता की खास बात ये है कि इसमें सिर्फ जमीन ही नहीं बदलती, बल्कि उसके साथ उसके तापमान में भी अंतर आता है।

NGO के लिए हिस्सा लिया भाइयों ने  
बताया जा रहा है कि 15 सपॉर्ट क्रू मेंबर्स संग वहांग गए महाजन भाई इस रेस में भाग लेने वाले देश के तीसरे व्यक्ति हैं। महाजन भाई ने टीम इंडिया के नाम से अपना रजिस्ट्रेशन रेस में कराया था। बताया जा रहा है इन महाजन भाइयों ने रेस में कल्पतरु नाम की NGO के लिए हिस्सा लिया। यह NGO नासिक में ही आदिवासियों के स्वास्थ्य व आई केयर के लिए काम करती है।

Hindi News from Sports News Desk