- व्यापमं घोटाले को लेकर जीएसवीएम पहुंची सीबीआई, दो स्टूडेंट्स के रिकार्ड मांगे, पेशी के लिए बुलाया

KANPUR: मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई जीएसवीएम में जैसे जैसे छानबीन तेज कर रही है वैसे वैसे नए नए मेडिकल स्टूडेंट्स उसमें फंसते जा रहे हैं। 115 नए स्टूडेंट्स की सूची चस्पा करने के बाद अब एक बार फिर सीबीआई ने जीएसवीएम में पढ़ने वाले दो मेडिकल स्टूडेंट्स को नोटिस जारी करते हुए उनका पूरा रिकार्ड कॉलेज प्रशासन से तलब किया है। इनमें से चौकाने वाली बात यह है कि एक मेडिकल स्टूडेंट तो बीते 13 साल से यहां एमबीबीएस कर रहा है लेकिन आज तक पास ही नहीं हो सका। जबकि एमसीआई की 9 साल में एमबीबीएस न कर पाने वाले स्टूडेंट्स को निकालने के लिए गाइडलाइंस हैं।

कई सालों से अता पता नहीं

सीबीआई ने जीएसवीएम के 2003 बैच के जीतेंद्र सिंह के सारे रिकार्ड्स तलब किए हैं। कॉलेज रिकार्ड्स के हिसाब से वह अभी भी यहां का स्टूडेंट हैं। लेकिन वह काफी समय से कॉलेज नहीं आ रहा है। सीबीआई ने कॉलेज में उसकी परीक्षाओं की कापियां भी हैंड राइटिंग के मिलान के लिए मांगी हैं। इसके अलावा 2010 बैच के सुरेंद्र कुमार अहिरवार के सारे रिकार्ड्स भी तलब किए गए हैं। उसकी हैंड राइटिंग का भी मिलान किया जाएगा।