- मेडिकल कॉलेज का मामला

- बच्चे की तबीयत के बारे में पूछने पर भड़के डॉक्टर

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में फिर एक तीमारदार डॉक्टर के गुस्से का शिकार हो गया। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने डॉक्टर से अपने मासूम बच्चे की तबीयत के बारे में पूछ लिया। डॉक्टर को इतना गुस्सा आया कि उसने ना सिर्फ उस व्यक्ति को थप्पड़ मारा बल्कि मरीज को भी आईसीयू से बाहर निकाल दूसरे वार्ड में शिफ्ट करवा दिया। मामला खुलने पर खुद को बचाने के लिए आरोपी डॉक्टर ने पर्ची पर मरीज को आईसीयू की जरूरत ना होने की बात लिख दी।

सेहत में नहीं हो रहा था सुधार

मिली जानकारी के मुताबिक पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल ककराहिया गांव निवासी धीरेंद्र का आठ महीने का बेटा अनमोल एक महीने से यहां चिल्ड्रेन वार्ड के 100 नंबर बेड पर भर्ती है। उपचार के बावजूद सेहत में सुधार नहीं हो रहा था। शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे पिता बच्चे को लेकर डॉक्टर से बात करने पहुंचे। इसी बीच डॉक्टर को गुस्सा आ गया और उसने धीरेंद्र को थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं मासूम को जबरिया आईसीयू से निकाल दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। बच्चे के इलाज की मजबूरी के चलते परिजनों ने इसकी शिकायत नहीं की।