-एएमए के स्पो‌र्ट्स इवेंट में डॉक्टर्स ने मारी बाजी, बच्चों ने भी दिखाया टैलेंट

ALLAHABAD: रविवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के एनुअल स्पो‌र्ट्स इवेंट में डॉक्टर्स ने विभिन्न खेलों में अपना लोहा मनवाया। उन्होंने पैदल, दौड़, भारोत्तोलन सहित तमाम प्रतियोगिताओं में अपना जलवा बिखेरा। उनके परिवार ने भी प्रतियोगिताएं जीतकर फिटनेस का परिचय दिया।

कहां किसने मारी बाजी

पैदल चाल 60 साल से ऊपर: डॉ। अनिल शुक्ला

पैदल चाल 60 साल से नीचे: डॉ। केके मिश्रा

पैदल चाल 60 साल से ऊपर (महिला): डॉ। ललिता शुक्ला

पैदल चाल 60 साल से नीचे (महिला): डॉ। नीरू साहू

800 मीटर दौड़

60 साल से ऊपर (पुरुष)- डॉ। वीएम शर्मा

60 साल से नीचे (पुरुष)- डॉ। केडी त्रिपाठी

400 मीटर दौड़

60 साल से ऊपर (पुरुष): डॉ। वीएम शर्मा

60 साल से नीचे (पुरुष): डॉ। केडी त्रिपाठी

60 साल से ऊपर (महिला): डॉ। ललिता शुक्ला

60 साल से नीचे (महिला): डॉ। अनुराधा वर्मा

बच्चे भी नहीं रहे पीछे

डॉक्टर्स के अलावा उनकी फैमिली ने भी स्पो‌र्ट्स में अपना टैलेंट दिखाया। इनमें 100 मीटर दौड़ में अर्नव आर्या, श्रेया मिश्रा, लेमन रेस में डॉ। सुषमा यादव, अमोघ शुक्ला, शिविका गुप्ता, भारोत्तोलन में डॉ। बृजभान यादव, डॉ। सुभाष चंद्र वर्मा, डॉ। सुमन आर्या अव्वल रहे। पुरस्कार वितरण एएमए अध्यक्ष डॉ। अनिल शुक्ला ने किया। संचालन डॉ। सुभाष चंद्र वर्मा और सचिव डॉ। त्रिभुवन सिंह ने किया। मौके पर डॉ। आरकेएस चौहान, डॉ। युगांतर पांडेय, डॉ। बीके मिश्रा, डॉ। सुरेश मौर्या, डॉ। अशोक पटेल आदि उपस्थित रहे।