इलाहाबाद सिटीजन फोरम के सदस्यों ने की सहभागिता

ALLAHABAD: जीवन ज्योति हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। एके बंसल की हत्या के विरोध में इलाहाबाद सिटीजन फोरम और डॉक्टरों ने उपवास सत्याग्रह कर विरोध दर्ज कराया। चौबीस घंटे का सत्याग्रह एएमए प्रांगण में शनिवार दोपहर बारह बजे से शुरू हुआ। इसमें आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ। अशोक अग्रवाल, एएमए अध्यक्ष डॉ। आलोक मिश्रा, डॉ। आशुतोष गुप्ता बैठे। उनके समर्थन में बार एसोसिएशन के सचिव सुरेश चंद्र पांडेय, आक्टा अध्यक्ष डॉ। सुनील कांत मिश्रा, सचिव डॉ। उमेश प्रताप सिंह, एमएनएनआईटी के रामबाबू अग्रवाल, पूर्व महामंत्री छात्रसंघ प्रदीप कुमार मिश्र आदि शामिल रहे।

पुलिसिया कार्रवाई पर उठाए सवाल

इस दौरान सिटीजन फोरम ने विभिन्न बिंदुओं को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए। जिसमें घटना के बाद डॉ। बंसल के चैंबर को तत्काल सील किए जाने, मौकाए वारदान पर बिखरे खून के धब्बों को फारेंसिक जांच के लिए भेजे, डॉ। बंसल के वस्त्रों को फोरेंसिक जांच कराने, उनके पेन, पैड, पर्स मोबाइल आदि को कब्जे में लिए जाने, हमलावरों द्वारा दो असलहों से चार फायर किए गए, जिसमें से दो गोलियों को पुलिस द्वारा खोजबीन किए जाने आदि प्रश्न शामिल रहे। इन प्रश्नों को उठाते हुए डॉक्टरों ने संदेह व्यक्त किया और कहा कि क्या पुलिस पर्याप्त प्रोफेशनल तरीके से जांच कर रही है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग प्रदेश सरकार से की है। इस मामले को लेकर रविवार को एएमए ब्लड बैंक में दोपहर ढाई बजे से प्रेस काफ्रेंस का आयोजन भी किया गया है।

व्यापारियों ने मनाया काला दिवस

प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा डॉ। बंसल के हत्यारों के नही पकड़े जाने के विरोध में काला दिवस मनाया गया। व्यापारियों ने घंटाघर, लाल डिग्गी होते हुए बिसाता रोड तक जुलूस निकाला। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी, मंत्री महमूद अहमद, विजय अरोरा, उमेश केसरवानी, विजय वैश्य, राणा चावला, डॉ। सुशील सिंह, लालू मित्तल आदि उपस्थित रहे।