- महीने के अंत में और 14 डाक्टर्स की नियुक्ति होगी

DEHRADUN : डाक्टर्स की भारी कमी से जूझ रहे दून मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल को राहत मिलने की उम्मीद है। कॉलेज में 15 डाक्टर्स को नियुक्ति दी गई है। इनमें एक सीनियर रेजिडेन्ट और 14 जूनियर रेजिडेंट्स शामिल हैं।

1 सीनियर, 14 जूनियर रेजिडेंट्स

प्रिंसिपल डॉ। पीबी गुप्ता ने बताया कि मेडिसिन में एक सीनियर रेजिडेंट को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जो 14 जूनियर रेजिडेंन्ट्स नियुक्त किये गये हैं उनमें 3 सर्जरी में, 3 गायनी में, 3 बायोकेमिस्ट्री में और एक-एक ऑर्थो, पीडियोट्रिक, कम्युनिटी मेडिसिन, पैथोलॉजी और एन्टॉमी में नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि फैकल्टी की अन्य 12 पोस्ट के लिए इस महीने के अंत में तक नियुक्तियां किये जाने की संभावना है।

जल्द ज्वाइन करेंगे डॉक्टर्स

उम्मीद की जा रही है ये सभी डॉक्टर्स जल्द ज्वाइन कर लेंगे। इन डॉक्टर्स की ज्वाइनिंग के बाद मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। इस बीच ट्यूजडे को ओपीडी में डॉक्टर्स की काफी कमी रही। आर्थो का कोई भी डॉक्टर ओपीडी में नहीं था। इससे हड्डी संबंधी बीमारियों के मरीजों को बिना इलाज ही वापस लौटना पड़ा।