स्लग: दुर्गा पूजा में इमरजेंसी से निपटने के इंतजाम, रिम्स व सदर में विशेष तैयारी

-प्राइवेट हास्पिटलों को भी अलर्ट रहने का निर्देश

RANCHI (28 Sep): दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए राजधानी के सरकारी हास्पिटलों में विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं, पारा मेडिकल स्टाफ्स और डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल करते हुए उन्हें ड्यूटी पर तैनात रहने का आदेश दिया गया है। राज्य के सबसे बड़े हास्पिटल रिम्स और सदर में इलाज को लेकर तैयारियां की गई हैं। इमरजेंसी में आने वालों के लिए बेड रिजर्व रखने के साथ ही लाइफ सेविंग ड्रग्स भी उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि किसी भी परिस्थिति में मरीजों की जान बचाई जा सके। रिम्स के सुपरिंटेंडेंट डॉ एसके चौधरी ने बताया कि डॉक्टरों को विशेष दिशा-निर्देश ि1दए गए हैं।

चार मेडिकल टीम तैनात

गवर्नमेंट हास्पिटलों के अलावा प्राइवेट हास्पिटलों को भी मुकम्मल तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है। पूजा को देखते हुए रांची के लिए चार मेडिकल टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें जगन्नाथपुर, कोकर, अल्बर्ट एक्का चौक और कंट्रोल रूम में ड्यूटी पर तैनात रहेंगी। इसमें एक डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ लाइफ सेविंग ड्रग्स के साथ एंबुलेंस में मौजूद रहेंगे। साथ ही टीम को यह भी कहा गया है कि शाम से लेकर देर रात तक हर हाल में अपनी ड्यूटी पर रहें।