- डॉक्टर ने सादी पर्ची पर लिख दीं बाहर की दवाएं

GORAKHPUR: जिला अस्पताल की ओपीडी में भी बाहर की दवाएं लिखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को उल्टी-दस्त से परेशान एक मरीज ओपीडी में पहुंचा। जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद दवा लाने को कहा। तीमारदारों का आरोप है कि डॉक्टर ने छोटी सी पर्ची पर बाहर की दवा लिख दी। जबकि सख्त निर्देश है कि किसी को भी बाहर की दवा नहीं लिखनी है। इस मामले की शिकायत तीमारदारों ने चिकित्सा अधीक्षक से की है। रुस्तमपुर निवासी अशोक तिवारी को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। सोमवार की दोपहर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल की ओपीडी नंबर 28 में पहुंचे। जहां एक डॉक्टर ने छोटी सी सादी पर्ची पर बाहर की दवाएं लिख दीं। तीमारदारों ने विरोध किया तो डॉक्टर बाहर से ही दवा लाने का दबाव बनाने लगे। इस पर तीमारदारों ने सीधे चिकित्सा अधीक्षक के पास जाकर इसकी शिकायत की।

वर्जन

इसकी जानकारी है। तीमारदार आए थे। अगर बाहर की दवा लिखी जा रही है तो गलत है। संबंधित को बुलाकर मामले की जानकारी ली जाएगी।

- डॉ। अंबुज श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक