बरेली: नेशनल मेडिकल कमीशन के विरोध में संडे को डॉक्टर्स ने आईएमए हॉल से रैली निकाली। रैली आईएमए हॉल से चौकी चौराहा और पटेल चौक होते हुए आईएमए हॉल पर संपन्न हुई। जहां डॉक्टर्स ने मीटिंग की, जिसमें उन्होंने बताया कि मेडिकल कमीशन बिल गरीबों को परेशानी होगी। नेशनल मेडिकल कमीशन बिल लागू होने से ब्रिज कोर्स करने वाले भी प्रैक्टिस कर सकेंगे, जिससे शिक्षा और क्वालिटी का स्तर गिरेगा। इसके साथ अन्य कई बिन्दुओं को लेकर डॉक्टर्स ने विरोध जताया। इसमें दिल्ली के पूर्व आईएमए प्रेसीडेंट विनय अग्रवाल, पूर्व वाइस प्रेसीडेंट डॉ। शरद अग्रवाल, और आईएमए यूपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ। सुधीर ढाकरे आदि मौजूद रहे।


दो घंटे बाद शुरू हुई सेवाएं

आईएमए के डॉक्टर्स ने रोड शो और मीटिंग के दौरान सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सेवाएं बंद रखी। रैली और मीटिंग के बाद डॉक्टर्स ने अपना संभाला। इसमें मेडिकल कॉलेज एसआरएमएस और रुहेलखंड कॉलेज के स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप,, डॉ। केशव अग्रवाल, डॉ। रवीश अग्रवाल, डॉ। अंशू अग्रवाल, डॉ। अनूप आर्या, डॉ। अनिल कुमार , डॉ। मनीष टंडन, डॉ। सुधांशु शुक्ला सहित करीब 700 डॉक्टर्स ने रैली में भाग लिया। रैली आईएमए हॉल से शुरू होकर चौकी चौराहा पटेल चौक से वापस आईएमए हॉल में संपन्न हुई। जिसके बाद आईएमए हॉल में डॉक्टर की मीटिंग हुई, जिसमें आईएमए प्रेसीडेंट डॉक्टर प्रमेन्द्र महेश्वरी भी मौजूद रहे।