JAMSHEDPUR: रविवार को जमशेदपुर के ट्राइबल कल्चर सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में युवा निदेशकों को 2006 में नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित बांग्लादेश के मो। युनुस और टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र के हाथों सम्मानित किया गया।

 

फिल्म फेस्टिवल में 70 से ज्यादा फिल्में आईं थीं, जिसमें की जजों ने करीम सिटी कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री को जमकर सराहा, और बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया। मास कम्यूनिकेशन विभाग के छात्र विकास, प्रकाश और कुनाल ने फिल्म की पटकथा लिखी और एडटिंग की। तीनों ने बताया कि हमारी कई फिल्मों को अवार्ड मिल चुके हैं। अभी हाल में ही उड़ीसा के देवगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय बमंदा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में दोनों निदेशकों को लघु फिल्म केक के लिए सम्मानित किया गया था। फिल्म की सफलता पर करीम कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रों को बधाई दी। इस मौके पर मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की एचओडी नेहा तिवारी ने कहा कि तीनों छात्रों में टैलेंट की कमी नहीं है, आदिवासी समाज का नहीं होने पर भी आदिवासियों का प्रमुख पेय हंडिया पर डॉक्यूमेंट्री बनाना उनके शोध और मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने तीनों छात्रों को इस सफलता पर बधाई दी।