VARANASI

गांवों में विकास की नई राह की तलाश कर रही युवाओं की संस्था 'होप' की चर्चा देश से निकल कर विदेशों तक जा पहुंची है। यही कारण है कि अमेरिका से आये चेस करेंज एक डॉक्यूमेंट्री के निर्माण के लिए होप के कार्यक्षेत्र देउरा आये हैं। होप के ग्रीन गु्रप को केन्द्र में रखकर बन रही डाक्यूमेंट्री में गांव के विकास के लिए वहां की महिलाओं द्वारा नशा उन्मूलन, शिक्षा आदि के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को शामिल किया जा रहा है। होप परिवार के दिव्यांशु उपाध्याय बताते हैं कि उनकी टीम ने पहले खुशियारी फिर देउरा ग्राम को अपना कार्यक्षेत्र बनाया है। वहां उनके काम का परिणाम भी दिखायी दे रहा है। महिलाएं जहां नशा उन्मूलन के मुहिम में पुरुषों के सामने डट कर खड़ी हो रही हैं वहीं खुद को भी स्वावलंबी बनाने की दिशा में प्रयत्‍‌नशील हैं।