प्रसन्न होंगे इंद्र

एमपी के इंदौर के लोगों ने मॉनसून के आने में देरी के चलते एक अजीब टोटका अपनाया है. यहां पर लोगों ने एक कुत्ते और कुतिया की टोटके के तौर रूप में शादी करा दी. ये सब सुनकर शायद आपको कुछ अजीब लगा रहा होगा कि 21वीं सदी में भी लोग ये मान्सिकता रखते हैं. मूसाखेड़ी इलाके में कुत्ते और कुतिया की प्रतीकात्मक शादी कराने वाले लोगों के समूह के लीडर रमेश सिंह तोमर ने कहा, ‘बारिश नहीं होने से आम लोग बेहद परेशान हैं और महंगाई बढ़ने का खतरा भी गहराता जा रहा है. इसलिए हमें कुत्ते और कुतिया की शादी का टोटका आजमाना पड़ा.’ तोमर ने कहा, ‘हमारी मान्यता है कि इस टोटके से बारिश के देवता इंद्र प्रसन्न होंगे और बारिश का सिलसिला शुरू हो जायेगा.’

 किस-किस की होती है शादी

रमेश ने बताया कि कुत्ते और कुतिया की शादी भी ठीक उसी तरह से कराई गई है जिस तरह इंसानों के वैदिक पद्धति से कराये जाने वाले विवाह में पूरी की जाती हैं. तोमर ने बताया कि हमने एक एसयूवी में कुत्ते को बैठाकर उसकी बारात निकाली. इसके बाद वैदिक पद्धति से कुत्ते और कुतिया की शादी कराई. यही नहीं इस दौरान कुत्ते और कुतिया के फेरे भी कराये गये. बारिश के दस्तक ना देने के कारण मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बछड़े-बछिया, गधा-गधी और मेंढक-मेंढकी के प्रतीकात्मक विवाह के दृश्य भी इन दिनों आम हैं. वहीं कुछ लोगों की मान्यता है कि इन टोटकों से घनघोर बारिश होती है और अच्छा मॉनसून होता है.

Weird News inextlive from Odd News Desk