-इस साल के शो में कुल 261 इंट्री आई है

-टाटा स्टील के सहयोग से जमशेदपुर केनेल क्लब की ओर से हो रहा आयोजन

JAMSHEDPUR: टाटा स्टील के सहयोग से जमशेदपुर केनेल क्लब द्वारा 9-क्0 जनवरी को जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स के हॉकी ग्राउंड में चैंपियनशिप डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहली बार जापानी नस्ल 'अकिता' लाया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष व टाटा स्पंज लिमिटेड के चेयरमैन एएम मिश्रा ने बताया कि मंझले कद के नस्ल वाले इस कुत्ते को साहस और स्वामी भक्ति के लिए जाना जाता है। इस कुत्ते पर 'हचीतो' नामक फिल्म भी बनी है। आयोजन का उद्देश्य ही यही है कि लोग कुत्तों के प्रति जागरुक हों और उनमें रुचि लें। इस साल के शो में कुल ख्म्क् इंट्री आई है, जिसमें जापानी ब्रीड अकिता, अफगान हाउंड, साइबेरियन हस्की, केरी ब्लू टेरियर, फॉक्स टेरियर, वायर, चिहुआहुआ (लाँग व शॉर्ट कोट) अमेरिकन कॉकर, स्पैनियल व व्हिपेट के अलावा पग्स, पॉम्स, स्पिट्ज, जर्मन शेफर्ड, अलसेसियन व मेलेनोइज, लैब्राडोर, गोल्डन रिट्रिवर, डेसंड (इंग्लिश व बुल मैस्टिफ), ग्रेट डेन, डोबरमैन, बॉक्सर, बीगल आदि आएंगे।

शहर में बनेगा डॉग क्रेमेटोरियम

शो की सेक्रेट्री रुचि नरेंद्रन ने बताया कि केनेल क्लब शहर में कुत्तों का शवदाह गृह (डॉग क्रेमेटोरियम) बनाना चाहता है। इसके लिए आयोजन स्थल पर डोनेशन बॉक्स रहेगा, जिसमें शहरवासी आर्थिक योगदान कर सकते हैं। फिलहाल शहर क्या, बिहार-झारखंड में कुत्तों का शवदाह गृह नहीं है। इस क्रेमेटोरियम का लाभ सभी लोग उठा सकेंगे। अभी टाटा मोटर्स के केनेल क्लब में कब्रगाह हैं, जहां वे अपने कुत्तों को दफनाते हैं। क्लब के सचिव विश्वनाथ राय ने बताया कि इलेक्ट्रिक फर्नेस वाले शवदाह गृह में करीब क्भ् लाख रुपये खर्च का अनुमान है।

टीवी नरेंद्रन करेंगे उद्घाटन

डॉग शो का उद्घाटन नौ जनवरी को सुबह 8.फ्0 बजे टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन करेंगे। क्0 जनवरी को शाम म्.ब्भ् बजे से पुरस्कार वितरण समारोह होगा, जिसके मुख्य अतिथि टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल होंगे।

विदेश से भी आ रहे जज

इस साल चैंपियनशिप के लिए निर्णायक की भूमिका में मुंबई के आरसी लिंगम, ओबेडिएंस के लिए स्टेनली शेन (सिंगापुर), डेरेक शियाओ नैम सून (मलेशिया), चक्कपन शांतारश्मि (थाईलैंड) व टी प्रीथम (भारत) ऑल ब्रीड टेस्ट के निर्णायक होंगे।

जमशेदपुर फेस्ट की अंतिम कड़ी

आयोजकों ने बताया कि बिहार-झारखंड के इस एकमात्र केनेल क्लब को करीब ब्0 शो हो गए हैं। यह डॉग शो टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा स्पंज, टीसीआइएल, टाटा पिगमेंट समेत अन्य निजी संगठनों और पशु प्रेमियों के सहयोग से हर साल आयोजित किया जाता है। यह शो एक मायने में जमशेदपुर फेस्ट का ही अंतिम सोपान है और यह सबके लिए खुला है।

आयोजन समिति

जमशेदपुर केनेल क्लब के अध्यक्ष एएम मिश्रा, शो की सचिव रुचि नरेंद्रन, शो की संयुक्त सचिव श्रीमंती सेन, क्लब के वाइस प्रेसिडेंट आशीष माथुर, मानद सचिव विश्वनाथ राय, संयुक्त सचिव आरके सिन्हा, सहायक सचिव सुदीप्तो सरकार व पूर्व सदस्य पलाश घोष।