>RANCHI: 7वें रांची डॉग शो का आयोजन रविवार को एक्वा व‌र्ल्ड में किया गया। इस दौरान डॉग लवर्स के बीच विभिन्न प्रकार के डॉग ब्रीड्स को देखने का मौका मिला। वहीं, हर साइज के डॉग लोगों के बीच आकर्षण के केंद्र रहे। इसमें लार्ज, स्मॉल एवं मीडियम साइज की तीन श्रेणियों में डॉग्स का जजमेंट किया गया। शो के दौरान डॉग्स के मालिक अपने पेट के साथ रैंप पर हू लेट्स द डॉग्स आउट गाने पर डॉगवॉक करते नजर आए। एक्वा व‌र्ल्ड के निदेशक प्रतुल शाहदेव ने बताया कि इस शो में डॉग्स की आने वाली वेराइटी ही प्रमुख आकर्षण होती हैं। इस बार दुनिया का सबसे छोटा डॉग चिनवा से लेकर 80 किलो का बर्नाड, जर्मन मैस्टीफ, फ्रेंच मैस्टीफ, डावरमैन, जर्मन शेफर्ड, गोल्डेन रिट्रीवर, लेबराडोर, इंग्लिश मैस्टीफ, रोवीलर, बीगल और पग को शामिल किया गया। शो को डॉ। धीरज पांडेय, डॉ। कफिल अहमद, प्रतुल शाहदेव और राजेश सिंह ने जज किया।

दो दिन बाद आरयू में नहीं होगा कोई काम

अगर आपको रांची यूनिवर्सिटी में कोई फॉर्म जमा करना है या डिग्री निकलवानी है, तो बिना देर किए ये काम निपटा लीजिए। क्योंकि यूनिवर्सिटी मुख्यालय मात्र अगले दो दिन (दो व तीन मार्च को) ही खुला रहेगा। इसके बाद लगातार छह दिन तक होली को लेकर यूनिवर्सिटी मुख्यालय बंद रहेगा। इस दौरान नौ मार्च तक कोई काम नहीं होगा। इस कारण फॉर्म भरने का डेट भी खत्म हो सकता है, जो आपको परेशानी में डाल सकता है।

दो दिन बाद एमफिल का नहीं भरा जाएगा फॉर्म

रांची यूनिवर्सिटी में अगले दो दिन बाद लगातार छह दिनों तक कोई काम नहीं होगा। इस दौरान एमफिल स्टूडेंट को भी दो दिन ही फार्म जमा करने का मौका मिलेगा। इसके बाद वो यूनिवर्सिटी मुख्यालय में फार्म जमा नहीं कर सकते हैं। मुख्यालय में छुट्टी हो जाएगी और फिर कोई काम नहीं हो पाएगा।

पीजी डिपार्टमेंट और कॉलेज का भी बंद रहेगा काम

रांची यूनिवर्सिटी मुख्यालय ब् मार्च से बंद होने वाला है। ये छुट्टी 9 मार्च तक रहेगी। क्0 मार्च को ही यूनिवर्सिटी मुख्यालय ओपेन होगा। इसके बाद ही कोई काम हो सकेगा। वहीं मुख्यालय के साथ पीजी डिपार्टमेंट और कॉलेज भी बंद रहेगे। इसलिए कॉलेज के काम भी स्टूडेंट इन दो दिनों में ही निपटा लें।