जरा बताओ सर डॉन ब्रैडमैन ने कितने सिक्‍सर मारे नहीं तो फिर पढ़ो

सर डॉन ब्रैडमैन एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 3 दोहरे शतक जमाए थे।

जरा बताओ सर डॉन ब्रैडमैन ने कितने सिक्‍सर मारे नहीं तो फिर पढ़ो

ब्रैडमैन के ही नाम टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में 12 डबल सेंचुरी बनाई हैं।

जरा बताओ सर डॉन ब्रैडमैन ने कितने सिक्‍सर मारे नहीं तो फिर पढ़ो

ब्रैडमैन के बल्ले से रन तो बहुत निकले। लेकिन पूरे टेस्ट करियर में उन्होंने सिर्फ 6 छक्के लगाए।

जरा बताओ सर डॉन ब्रैडमैन ने कितने सिक्‍सर मारे नहीं तो फिर पढ़ो

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रंखला में एक सीरीज में 974 रन बना कर सर ब्रैडमैन एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ये रिकॉर्ड भी अभी तक कायम है।

जरा बताओ सर डॉन ब्रैडमैन ने कितने सिक्‍सर मारे नहीं तो फिर पढ़ो

सर डॉन ब्रेडमैन 100 रन का औसत बनाने से अपने आखिरी मैच में चूक गए परंतु उनका 99.94 टेस्ट औसत का रिकॉर्ड भी अब तक नहीं टूट सका है।

जरा बताओ सर डॉन ब्रैडमैन ने कितने सिक्‍सर मारे नहीं तो फिर पढ़ो

जुलाई 1930 में डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के एक दिन में 309 रन बनाए थे। और यह एक दिन में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है जिसे कोई नहीं तोड़ सका।

जरा बताओ सर डॉन ब्रैडमैन ने कितने सिक्‍सर मारे नहीं तो फिर पढ़ो

साल 1931 में Blackheath और Lithgow के बीच एक मैच खेला गया था। जिसमें Blackheath की तरफ से खेलते हुए ब्रैडमैन ने सिर्फ तीन ओवर में ही शतक जड़ दिया था। हालांकि उस समय एक ओवर आठ बॉल का हुआ करता था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk