- बृजेश सिंह और उसकी पत्‍‌नी अन्नपूर्णा सिंह एडीएम एडमिनिस्ट्रेशन कोर्ट में बुधवार को दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जेल की चाहरदीवारी के अंदर से अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए माफिया बृजेश ने मंगलवार को एक कदम आगे बढ़ाया और खुद के साथ अपनी पत्‍‌नी अन्नपूर्णा सिंह के लिए एमएलसी चुनाव के लिए दो-दो सेट में दो पर्चे खरीदे हैं। केंद्रीय कारागार में निरुद्ध बृजेश उर्फ अरुण कुमार सिंह बुधवार को सुबह 11 से तीन बजे के बीच दोनों कड़ी सुरक्षा के बीच अपना नामांकन पत्र एडीएम प्रशासन के कोर्ट दाखिल करेंगे।

दस से तीन का दिया है वक्त

सहायक निर्वाचन अधिकारी व एडीएम (प्रशासन) सीता राम गुप्ता ने बताया कि चौबेपुर धौरहरा गांव निवासी बृजेश सिंह का दो सेट में पर्चा उनके प्रतिनिधि बालेश्वर सिंह ने लिया है। वहीं सिगरा क्षेत्र में रह रहीं उनकी पत्नी व पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह का भी दो सेट में पर्चा प्रतिनिधि राजेश सिंह ने लिया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय कारागार में निरुद्ध बृजेश सिंह ने एमएलसी चुनाव का नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केंद्रीय कारागार के सीनियर सुप्रीटेंडेंट के जरिए पिछले दिनों लेटर भेजा था। इस बाबत मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (नई दिल्ली) संजय खनगवाल की ओर से तीन फरवरी को जारी आदेश में बृजेश सिंह को एमएलसी का पर्चा दाखिल करने के लिए दस फरवरी को सुबह 11 से तीन बजे के बीच एडीएम (जिला निर्वाचन अधिकारी) कार्यालय में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का केंद्रीय कारागार के सीनियर सुप्रीटेंडेंट को ऑर्डर दिया गया है। इसके लिए जेल सुप्रीटेंडेंट ने एसएसपी आकाश कुलहरि को बृजेश के नामांकन के लिए पुलिस बल मुहैया कराने को कहा है।