भारतीय नेताओं से नहीं है शिकायत

समझना मुश्किल है कि डोनाल्ड ट्रंप का भारत के प्रति असल रवैया क्या है क्योकि रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की रेस में सबसे आगे चल रहे ट्रंप ने जहां भारतीय कॉल सेंटर का मजाक उड़ाया है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने भारत को एक महान देश बताते हुए कहा कि भारतीय नेताओं से उन्हें कोई शिकायत नहीं है। डेलावरा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने भारतीय कॉल सेंटर के कर्मचारी से हुई उनकी बातचीत को नाटकीय ढंग से पेश किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी को ये जानने के लिए फोन किया कि उनके प्रतिनिधि अमेरिका में हैं या किसी दूसरे देश मे हैं और दूसरी तरफ फोन उठाने वाला शख्स भारतीय निकला और वो भारत से बोल रहा था।

अपने ही नेताओं से हैं दुखी

इसी बीच ट्रंप ने ये भी कहा कि भारत एक महान देश है और वो किसी दूसरे नेताओं से भी निराश नहीं है बल्कि वो अपने ही नेताओं की बेवकूफाना हरकत से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि आप ऐसे बिजनेस की स्वीकृति नहीं दे सकते जिससे अमेरिकी नौकरियां बच्चों की टॉफी की तरह दूसरे देशों के नागरिकों के हाथों में चली जाए। उन्होंने कहा कि अमेरिका में मेनुफैक्चरिंग सैक्टर की नौकरियां घटती जा रही हैं। अमेरिकी लोगों की नौकरियां छिन रही हैं और अमेरिकी हर क्षेत्र में हार का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नौकरियां खत्म होती जा रही हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं और वो और ऐसा नहीं होने दे सकते।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk