रायबरेली के ठाकुर सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने 50 लाख रुपये का ड्राफ्ट VC का सौंपा

VARANASI: एसएस हॉस्पिटल बीएचयू में नवनिर्मित आकस्मिक चिकित्सा भवन के लिए रायबरेली के लालगंज स्थित तेजगांव निवासी ठाकुर सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने भ्0 लाख रुपये का ड्राफ्ट बीएचयू को बतौर दान दिया है। उन्होंने सेंट्रल ऑफिस में वीसी प्रो। गिरीश चंद्र त्रिपाठी को यह राशि सौंपी। इस अवसर पर एमएस प्रो। कैलाश कुमार, बीएचयू एलुमनी एसोसिएशन की चेयरमैन प्रो। सुशीला सिंह व अम्बरीश सिंह प्रेजेंट थे। बताते चलें कि श्री सुरेन्द्र सिंह ने आकस्मिक चिकित्सा के म्0 बेड्स वाले तीन मंजिली बिल्डिंग के निर्माण के लिए पूर्व में भी डेढ़ करोड़ रुपये की राशि दान स्वरूप दी थी। यह भवन दो महीने में बनकर तैयार हो जायेगा। बीएचयू के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ख्ब् जनवरी ख्0क्भ् को भी ठाकुर सुरेन्द्र सिंह ने ग‌र्ल्स हॉस्टल के निर्माण के लिए एक करोड़ अस्सी लाख रुपये की राशि दान में थी। सरनी विधानसभा के दो बार के विधायक रह चुके सुरेन्द्र सिंह के पिता ठाकुर रतन पाल सिंह ने कॉमर्स फैकल्टी के निर्माण में पूर्ण आर्थिक सहयोग दिया था।