देहरादून: न्यू ईयर पर शराब पीकर जश्न मनानें वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। इसके लिए सभी थाना चौकियों को एसएसपी ने सख्त निर्देश दे दिये हैं। इसके साथ ही नशे के खिलाफ अगले सप्ताह तक पुलिस सघन अभियान चलायेगी।

 

बार ,होटल पर भी रहेगी पुलिस की निगाह

नये साल आते ही पूरा दून जश्न में डूब जाता है, होटल, बारों में जमकर शराब व परोसी जाती है, जिसके बाद शराबी सड़को पर लड़ाई, झगड़ा व जमकर हुड़दंग मचाते हैं। एसे असामाजिक तत्व पर पुलिस कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गयी है। पूर्व में भी इस तरह की सूचना पुलिस तक आ चुकी है।

 

मामू भी पहुंचा रहा था नशा दून

पुलिस के हत्थे चढ़ चुका कोबरा गैंग का तस्कर मामू नए साल के लिए बरेली से स्मैक की बढ़ी खेंप दून ला रहा था। लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ते ही मामू का सारा खेल खत्म हो गया। पकड़ी गयी खेंप करोड़ो की बतायी जा रही है।

 

नये साल पर पुलिस सख्ती से चेकिंग अभियान चलायेगी , सभी थाना, चौकियों को निर्देश दिये जा चुके हैं, होटल, बार पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी।

-निवेदिता कुकरेती, एसएसपी