लोगों की इच्छा पर छोड़ी जिम्मेदारी
ये सच है कि पाकिस्तान के कट्टर मौलवियों ने 'वैलेंटाइन डे' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। वहीं प्रशासन के अनुसार इसके लिए किसी पर भी किसी तरक का कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। ये लोगों की इच्छा पर है कि वो अपने देश के राष्ट्रपति के आग्रह को स्वीकार करेंगे या नहीं।

पाक राष्ट्रपति ने की कड़ी आलोचना
पाक राष्ट्रपति ने प्यार के इस वैलेंटाइन डे की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि विदेश आयातित ऐसी संस्कृति से पाकिस्तान के इस्लामिक मूल्य खतरे में पड़ सकते हैं। उनका ऐसा मानना है कि वैलेंटाइन डे का पाकिस्तान की संस्कृति से कोई सरोकार नहीं है। उनके अनुसार इसको नजरअंदाज करना ही बेहतर होगा।

स्थानीय मीडिया ने दी जानकारी
स्थानीय मीडिया की ओर से मिली जानकारी पर गौर करें तो सामने आता है कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे पूर्वोत्तर शहर पेशावर में आधिकारिक रूप से वैलेंटाइन डे पर रोक लगा दी गई है। वहीं पाक में भी इस बात की गुजारिश की गई है कि इस दिन को कोशिश भर नजरअंदाज ही करें। इसी में देश के पारंपरिक मूल्यों का हित निहित है।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk