फ्रॉड करने का धंधा

जी हां आजकल फ्रॉड करने वाले लोग फोन कॉल पर लोगों से उनके बारे में पसर्नल डिटेल लेने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा वह उनके एकाउंट आदि की डिटेल जुटाने की कोशिश करते हैं। हालांकि यह बात तो सच है कि आज लोग इतने अवेयर हो चुके हैं कि वे अपने एकांउट, एटीएम पिन व बैंक की दूसरी डिटेल देने से बचते हैं लेकिन इससे क्या फ्रॉड करने वालों का धंधा बंद हो जाएगा।

फोन पर कोई पूछे 'कैन यू हियर मी?' तो 'हां' मत बोलिए यह खबर पढि़ए,हो सकता है आपके साथ फ्रॉड

ऐसे नए तरीके निकाले

शायद नहीं तभी आजकल फॉड करने वालों कुछ ऐसे नए तरीके निकाले हैं। जिनमें वह अब कुछ ऐसे सवाल पूछते हैं जिनमें कॉल रिसीव करने वाला आसानी से हां बोल दे। ऐसे में वह कॉल रिसीवर की उस हां को भविष्य में वे एक हथियार के तौर पर अपने बचाव में इस्तेमाल करते हैं। वह कोशिश करते हैं कि कॉल रिसीव करने वाला हैलो की जगह बस किसी तरह से हां बोल दे। ऐसे में अगर आपके नंबर पर कोई अंजानी कॉल आए। ओपन स्पेस ऑफिस है सेहत के लिए ख़तरनाक

फोन पर कोई पूछे 'कैन यू हियर मी?' तो 'हां' मत बोलिए यह खबर पढि़ए,हो सकता है आपके साथ फ्रॉड

ऐसे सवालों पर हां न बोले

जिसमें आपसे कोई ये पूछे कि 'कैन यू हियर मी?' ऑर यू इंडियन, या फिर कैन यू गिव मी सम टाइम, जैसे सवालों पर बिल्कुल हां शब्द न बोलें। इसके अलावा अगर आपसे कॉल पर कोई नंबर एंटर करने को बोले या फिर आपसे ये कहे कि आपके नंबर पर कोई कोड आएगा उस पर आप अपना रिस्पांस दें। आप ऐसी चीजों पर अपना यस या नो कुछ भी न भेजें। इससे आप एक बड़े फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं।

कुछ लोग हमेशा लेट क्यों रहते हैं?

 Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk