-दून पुलिस ने 2 अन्तर्राज्यीय चोर किए गिरफ्तार

-थाना पे्रमनगर क्षेत्र की पांच चोरियों का किया खुलासा

DEHRADUN: दून में पांच चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दून में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों में दो सगे जीजा-साला हैं, जिसमें जीजा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने आरोपियों से दर्जनों लैपटॉप ,लैपटॉप के पाटर््स सहित कैश बरामद किया है।

प्रेमनगर में लगातार हुई भ् चोरियां

दरसअल दून पुलिस को प्रेमनगर और बाकी एरिया में कई दिनों से लैपटॉप, मोबाइल आदि की चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। ऐसे में एसएसपी और एसपी सिटी के निर्देशन में थाना प्रेमनगर व एंटी बरगली सेल की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा प्रेमनगर व आसपास के क्षेत्रों में घटनास्थलों के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। साथ ही मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई गई। पता चला कि देहरादून में लैपटॉप व अन्य सामान चोरी की घटनाओं के पीछे बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के अपराधियों का हाथ है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा अब्बास

ख्8 जून को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इनकी गैंग का एक सदस्य जहीर अब्बास चोरी के लैपटॉप व अन्य सामान आदि बेचने के लिए किरतपुर जिला बिजनौर से आईएसबीटी बड़ोवाला होते हुए शहर की ओर अपनी बाइक से आ रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा टी स्टेट के पास नाकाबंदी व सघन चेकिंग अभियान चालाया गया। इस दौरान पल्सर मोटर साइकिल पर सवार जहीर अब्बास को पुलिस द्वारा चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

कैपरी सेंटर एरिया से पकड़ा दूसरा आरोपी

अब्बास से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने जीजा अफसार के साथ मिलकर देहरादून के कई क्षेत्रों, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के आस पास कॉलेज, हॉस्टल व घरों आदि से करीब क्भ् से अधिक लैपटॉप व मोबाइल फोन और नगदी चोरी की गई। चोरी के लैपटॉप को वह किरतपुर निवासी अवनीश कुमार उर्फ डम्पी को बेचता है। जहीर अब्बास ने पुलिस को बताया कि अवनीश उर्फ डम्पी सभी चोरी के लैपटॉप व पा‌र्ट्स को बेचने के लिए दून के कैपरी सेंटर के पास आया है। इसके बाद पुलिस ने जहीर की निशानदेही पर कैपरी सेंटर के पास से अवनीश उर्फ डम्पी को चोरी के मामल सहित गिरफ्तार किया।

बिजनौर के हैं सभी आरोपी

आरोपियों की पहचान पुलिस ने जहीर अब्बास पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी लुकमानपुरा कस्बा व थाना किरतपुर जिला बिजनौर यूपी, अवनीश उर्फ डम्पी पुत्र पदम सिंह निवासी मौहल्ला चौहान कस्बा व थाना किरतपुर, बिजनौर,यूपी और तीसरे आरोपी का नाम अफसार पुत्र अब्दुल हमीर निवासी लुकमानपुरा किरतपुर बिजनौर, यूपी बताया गया है। आरोपी अफसार वांछित चल रहा है।

बरामद माल-

क्0 लैपटॉप, 8फ् लैपटॉप पार्ट्स व भ् हजार रुपए कैश।