मार्केट में हीरो से लेकर कई और बड़ी कंपनीज की इलेक्ट्रॉनिक बाइक्स अवेलेबल हैं। इन सबके बीच अब दून के रहने वाले राजीव सचार भी अपनी दून बेस्ड नेशनल स्कूटर कंपनी की दो ई-बाइक्स लेकर दिल्ली के प्रगति मैदान पहुंच रहे हैं। राजीव से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी की ओर से तैयार की गई ई-बाइक्स को क्वालिटी लेवल पर दूसरी ई-बाइक्स से बेहतर आंका जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें कई फीचर्स ऐसे दिए गए हैं जोकि दूसरी नामी कंपनीज की ओर से भी नहीं दिए जा रहे हैं। ऐसे में उनकी यह ई-बाइक्स तेजी से पॉपुलैरिटी गेन कर रही हैं।

China to Doon 

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सचार का इससे पहले एक्सपोर्ट का बिजनेस था। वह बिजनेस के सिलसिले में ज्यादातर समय चाइना में ही रहते थे। इस बीच उन्हें अपने उत्तराखंड की बहुत याद सताती थी। इसलिए वह उत्तराखंड चले आए। यहां 2008 में उन्होंने दून स्कूटर इंडिया कंपनी की नींव रखी। शुरुआती दौर में कुछ मुश्किलात से गुजरने के बाद उनकी कंपनी प्रोग्रेस करने लगी। देखते ही देखते ई-कांसेप्ट पर कंपनी ने खुद ही डिजायन की हुई दो ई-बाइक्स लांच कर दी। इनमें वीवा और मैजिक मुख्य हैं। राजीव ने बताया कि वह फिलहाल एक नया मॉडल जैज भी लांच करने जा रहे हैं।

थ्री व्हीलर भी चलेगा बैटरी से

अभी तक मार्केट में किसी भी कंपनी का ई-थ्री व्हीलर मौजूद नहीं है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव सचार ने बताया कि वह अभी इस कांसेप्ट पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कुछ मॉडल्स तैयार भी किए हैं जो कि ट्रायल पर हैं। बैटरी से चलने वाला यह देश का पहला ऑटो बनने जा रहा है। जल्द ही इसकी लांचिंग भी कर दी जाएगी।

Business News inextlive from Business News Desk