-डोरंडा थाना क्षेत्र के मणिटोला का रहने वाला था नूर आलम उर्फ राज

-पर्यटनकर्मियों ने निकाला फॉल से, रिम्स में इलाज के दौरान तोड़ा दम

RANCHI(28 June): डोरंडा मणिटोला निवासी क्म् वर्षीय नूर आलम उर्फ राज की हुंडरू फॉल में डूबकर बुधवार को मौत हो गई। इससे पहले झरना के पास मौजूद पर्यटनकर्मियों ने उसे गहरे पानी से निकालकर गंभीरावस्था में इलाज के लिए रिम्स भेजा, जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया।

क्0 दोस्तों संग गया था घूमने

जानकारी के मुताबिक, नूर आलम उर्फ राजू फोर व्हीलर(जेएच0क्आर-009ख्) से अपने क्0 दोस्तों(तनवीर हुसैन, छोटू, तमनूल आलम आदि) के साथ क्क्.फ्0 बजे हुंडरू फॉल घूमने पहुंचा था। झरना के पास भंडार दह में पानी देखकर नूर उसमें उतर गया। वहां मौजूद पर्यटनकर्मी रंजन कुमार बेदिया ने मना किया, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। जब गहरे पानी में राजू डूबने लगा, तो बुधराम बेदिया ने उसे पानी से बाहर निकाला। तब तक सांस चल रही थी। इसके बाद पर्यटन मित्र हरिचरण बेदिया, बालेश्वर बेदिया, राजकिशोर प्रसाद, निर्मल एक्का, रंजन बेदिया, बुधराम बेदिया, चंद्र उदय बेदिया के सहयोग से उसे झरना के ऊपर लाया गया। फिर उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसे रिम्स भेजवाने में सिकिदिरी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा, रामनरेश पांडेय, रोहित बेदिया, कार्तिक बेदिया, राजेश बेदिया, विष्णु बेदिया, जीतवाहन भोगता आदि ने सहयोग किया, लेकिन किशोर की जान नहीं बचाई जा सकी।