लखनऊ से डबल-डेकर ट्रेन जाएगी दिल्ली

आने वाले समय में दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली डबल-डेकर ट्रैन का पहला ट्रायल रन अगस्त माह में लिया जाएगा. एक रेलवे अधिकारी के अनुसार इस ट्रेन को रेलवे सुरक्षा आयुक्त की परमीशन मिल गई है. इसके साथ ही आरडीएसओ यानि रिसर्च एंड स्टेंडर्डस ऑर्गनाइजेशन ने भी इस ट्रेन को सिक्योरिटी और स्पीड का सर्टिफिकेशन दे दिया है.

सितंबर से होगी शुरू

दिल्ली को लखनऊ से जोड़ने वाली यह ट्रेन आने वाली सितंबर से आम लोगों के लिए अवेलेबल होगी. हालांकि इस ट्रेन के ट्रायल रन के लिए नॉर्दन रेलवे से अनुमति ली जा रही है क्योंकि आलमनगर स्टेशन क्षेत्र दिल्ली-लखनऊ रेलखंड नॉर्दन रेलवे के अंतर्रगत आता है. यह ट्रेन गोमती नगर स्टेशन पर रुकी हुई और नॉर्दन रेलवे से परमिशन आते ही इस ट्रेन का ट्रायल लिया जाएगा. इस बारे में डीआरएम अनूप कुमार ने कहा, 'हमें रेलवे सुरक्षा आयुक्त से आवश्यक अनुमति मिल गई है और अब हम एनआर मार्ग को शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, जो मुख्य खंड है्. हम सितंबर से इसकी शुरूआत की उम्मीद कर रहे हैं." इसके साथ ही रेलवे ऑफिसर्स ने कहा है कि आरएसडीओ इस ट्रायल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

सुबह पांच बजे निकलेगी लखनऊ से

एक रेलवे अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह डबल-डेकर ट्रेन सुबह पांच बजे लखनऊ से निकलेगी और दिल्ली में दोपहर दो बजे पहुंचेगी. गौरतलब है कि यह टाइमिंग कॉरपोरेट कंपनीज में काम करने वाले लोगों और सरकारी सेवाओं में काम करने वाले व्यक्तियों के लिए काफी सुटेबिल है.

Business News inextlive from Business News Desk