आनंद विहार टर्मिनल से दौड़ी डबल डेकर, रेल व गृह मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

मुसाफिरों में दिखी फ‌र्स्ट जर्नी का गवाह बनने की होड़, जंक्शन से 11 रिजर्वेशन

BAREILLY:

करोड़ों का खर्च, कई साल की मेहनत और फिर क्क् महीने की देरी का इंतजार, लेकिन तमाम दुश्वारियों के बाद आखिरकार नॉर्दर्न रेलवे ने ड्रीम प्रोजेक्ट डबल डेकर की सौगात मुसाफिरों को दे ही दी। संडे को नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से डबल डेकर ट्रेन लखनऊ तक अपनी पहली जर्नी के लिए दौड़ पड़ी। शाम म्.ब्0 बजे जंक्शन पर पहुंची इस क्ख् कोच वाली स्पेशल ट्रेन के दीदार के लिए लोगों का भी हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं डबल डेकर की पहली जर्नी का गवाह बनने की हसरत भी मुसाफिरों की भीड़ से साफ दिखी। नई दिल्ली से सवार हुए मुसाफिरों ने बरेली तक अपने सफर को बेहतरीन बताया। हालांकि कुछ मुसाफिरों को कुछ कंप्लेन भी रही। लेकिन ओवरऑल डबल डेकर ट्रेन अपने पहले सफर में मुसाफिरों की उम्मीद पर खरी उतरी।

देरी के बावजूद समय पर पहुंची

डबल डेकर ट्रेन संडे को आनंद विहार टर्मिनल से अपने तय समय से करीब क् घंटे की देरी से रवाना हुई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु, गृह मंत्री राजनाथ सिंह व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने संडे को डबल डेकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनॉग्रेशन सेरेमनी में देरी के चलते 0ख्भ्8ब् ट्रेन अपने समय दोपहर ख्.क्0 बजे के बजाए 0फ्.क्ब् पर आनंद विहार टर्मिनल से लखनऊ के एनईआर जंक्शन को रवाना हुई। हालांकि देरी के बावजूद बरेली जंक्शन पर यह अपने तय समय म्.ब्0 बजे पहुंची। जंक्शन पर दो मिनट का स्टॉपेज रखा गया है, लेकिन यह करीब भ् मिनट तक रूकी।

जंक्शन से सिर्फ क्क् रिजर्वेशन

डबल डेकर के लिए खासी क्यूरोसिटी व जोश होने के बावजूद जंक्शन पर इसकी बुकिंग का सूखा ही रहा। संडे को जंक्शन से महज क्क् मुसाफिरों ने ही अपना रिजर्वेशन कराया। वजह ख्भ् अप्रैल को ही डबल डेकर के संचालन के निर्देश मिलने के बावजूद रेलवे के सॉफ्टवेयर में रिजर्वेशन की फीडिंग नहीं हो सकी। संडे सुबह क्0 बजे के बाद ट्रेन के लिए रिजर्वेशन शुरू हो सके। हालांकि आईआरसीटीसी से ऑनलाइन बुकिंग दो दिन पहले से शुरू हो चुकी थी। डबल डेकर का क्रेज ऐसा रहा कि कई मुसाफिरों ने अपनी अन्य ट्रेनों से की गई बुकिंग को कैंसिल कर ऐन वक्त पर संडे को इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराया।

----------------------------

क् मई से रेगुलर संचालन

डबल डेकर ट्रेन हफ्ते में ख् बार लखनऊ से नई दिल्ली के बीच दौड़ेंगी। क् मई से इसका संचालन शुरू होगा। जो हर हफ्ते फ्राइडे व संडे को दौड़ेगी। ट्रेन क्ख्भ्8फ् लखनऊ टू आनंद विहार के लिए सुबह भ् बजे लखनऊ एनईआर जंक्शन से छूटेगी, जो बरेली जंक्शन पर 8.ख्फ् बजे, मुरादाबाद पर 9.भ्भ् बजे और गाजियाबाद पर दोपहर क्ख्.ख्ख् बजे होते हुए दोपहर क् बजे नई दिल्ली आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन क्ख्भ्8ब् आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर ख्.क्0 बजे छूटकर गाजियाबाद ख्.फ्भ् बजे, मुरादाबाद शाम भ्.0भ् बजे और बरेली जंक्शन पर शाम म्.ब्0 बजे होते हुए लखनऊ

जंक्शन रात क्0.भ्0 बजे पहुंचेगी।

-------------------

डबल डेकर किराया

आनंद विहार से बरेली जंक्शन - ब्8ख् रुपए

बरेली जंक्शन से लखनऊ - ब्ख्भ् रुपए

आनंद विहार से लखनऊ - म्ब्0 रुपए

-----------------------

डबल डेकर की खासियत

-ट्रेन में क्ख् चेयरकार एसी कोच

-हर कोच में क्ख्0 मुसाफिरों के बैठने की व्यवस्था

-हर कोच में फायर एक्सटेंगुशर व डस्टबिन की सुविधा

-कोच में बायो टॉयलेट्स व साफ पानी की सुविधा

-------------------------

वर्जन

डबल डेकर में जर्नी के लिए बहुत एक्साइटमेंट है। थोड़ी देर पहले ही बरेली से टिकट लिया। दिल्ली से लखनऊ के लिए पहली डबल डेकर चल रही है। इट्स गुड। उम्मीद है बेहतर एक्सपीरियंस रहेगा। - डॉ। एनी सिंह, मुसाफिर

डबल डेकर के लिए अपनी बाकी की तीन ट्रेनों की एडवांस बुकिंग कैंसिल करा दी। ट्रेन का रिजर्वेशन कंफर्म नहीं हुआ तो, सुपरफास्ट का जनरल टिकट लिया है, रास्ते में अपग्रेड कराउंगा। फैमिली को ट्रेन का एक्सपीरियसं बताउंगा। - पंकज कुमार जिंदल, मुसाफिर

दिल्ली से बरेली तक का सफर सही रहा। ट्रेन घंटे भर बाद चली लेकिन देरी रिकवर हो गई। सब कुछ ठीक है,

लेकिन चेयर बहुत कंजस्टेड है, आरामदायक नहीं। वहीं कोच में कोई वेंडर ही नहीं जो चाय-पानी पूछे। -

राजेन्द्र, मुसाफिर

इट्स ए वेरी गुड ट्रेन, वैल्यू फॉर मनी। पुणे से मुंबई के बीच भी डबल डेकर ट्रेन का सफर किया है। लेकिन यह ट्रेन ज्यादा बेहतर है। अगर दोपहर तक लखनऊ से दिल्ली पहुंचना हो तो यह बेस्ट ट्रेन है। - अखिल शर्मा, मुसाफिर