छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : करीम सिटी कॉलेज के साहित्यिक एंव सांस्कृतिक संस्था 'स्पार्क' के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक नाट्योत्सव 'कर्टन रेजर' का आगाज शुक्रवार को कॉलेज कैंपस में ड्रामा टीम द्वारा 'अंधेर नगरी चौपट राजा' के मंचन के साथ हो गया। इस दौरान कॉलेज के ड्रामा टीम ने दो नाटकों 'अंधेर नगरी चौपट राजा' एंव 'नीली झील' का मंचन किया। कार्यक्रम कॉलेज के ड्रामा निर्देशक शिवलाल सागर के निर्देशन में किया जा रहा है। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा अर्बन सर्विसेज हेड गोविंद माधव शरण एवं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मोहम्मद जकरिया ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के मास कॉम डिपार्टमेंट की टीचर निदा जकारिया ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ। मो। रियाज, डॉ। नेहा तिवारी, वसुंधरा रॉय, कौसर तस्न्नीम, डॉ। अनवर साहब, डॉ। इंद्रसेन सिंह, अहमद बद्र, आफताब आलम अंसारी, सैयद साजिद परवेज आदि उपस्थित थे।

छात्राओं ने सीखी फोटोग्राफी

जैमपॉट ग्रींस एवं निक्कॉन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को ग्रेजुएट स्कूल कालेज फॉर वूमेन में 'शटर-एक फोटोग्राफी' पर कार्यशाला आयोजित हुआ । कार्यशाला में निक्कॉन स्कूल के मुकेश श्रीवास्तव ने लगभग 100 छात्राओं को बुनियादी फोटोग्राफी के गुर सिखाए। मुकेश श्रीवास्तव पहले भारतीय लेखक हैं जिन्होंने वर्ष 2012 में 'डिजिटल फोटोग्राफी' पर किताब लिखी थी। सितंबर 2015 में उन्हें फोटोग्राफी सोसायटी ऑफ अमेरिका द्वारा इमेज ऑफ द इयर अवार्ड प्रदान किया जा चुका है। प्रतिभागियों ने मुकेश से बेसिक लाइट, एक्सपोजर व फोकस के बारे में सीखा। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डा। ऊषा शुक्ला ने छात्राओं को कहा कि उन्हें हमेशा नया कौशल सीखना चाहिए।