- एनसीजेडसीसी में हुआ वसीयत नौटंकी का मंचन

- मूल कहानी के नौटंकी रूपांतरण ने किया मंत्रमुग्ध

ड्डद्यद्यड्डद्धड्डढ्डड्डस्त्र@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

न्रुरुन्॥न्क्चन्ष्ठ: कुछ कहानी जीवन की सच्चाई को बेहद संजीदगी से लोगों के सामने पेश करती है। फेमस राइटर भगवती चरण वर्मा की शानदार कहानी का थर्सडे को एनसीजेडसीसी में नौटंकी के जरिए मंचन हुआ। जिसमें लालच, लोभ और हिस्सेदारी के चक्कर में पारिवारिक रिश्तों की तिलाजंलि देते लोगों के अ‌र्न्तद्वंद्व को शानदार तरीके से पेश किया गया। दर्शकों ने भी फेमस कहानी के नौटंकी रूपांतरण को खूब पसंद किया। इस दौरान कलाकारों ने भी अपने अभिनय क्षमता का शानदार परिचय देते हुए लोगों को पूरे समय तक बांधे रखा। कहानी में जर्नादन जोशी के किरदार ने सभी दर्शकों को प्रेरित किया।

मंच पर जीवंत हुए कहानी के सभी पात्र

वसीयत कहानी के हर किरदार को आर्टिस्टों ने अपने अभियन से जीवंत कर दिया। नौटंकी की प्रस्तुति के दौरान तर्जो दोहा, चौबोला, दौड़ आदि के प्रयोग का शानदार प्रदर्शन हुआ। जिसने दर्शकों को पूरे समय तक जोड़े रखा। मंच पर नट व नटी के किरदार में नीरज व अंजली ने शानदार परफार्मेस देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्देशक शीला के शानदार निर्देशन ने कहानी के मूल तत्व को शानदार तरीके से लोगों के सामने पेश किया। इस दौरान मंच पर लाइट, साउंड के समन्वय ने कहानी की प्रस्तुति में बेहतरीन सहयोग दिया।