पिछले 15 दिनों से लोगों को नहीं मिल पा रहा पूरा पानी


सीतारामपुर डैम से आदित्यपुर इंडस्ट्रीयल एरिया के साथ ही बागबेड़ा, रानीडीह, मतलाडीह व जुगसलाई सहित अन्य एरिया में पाइप लाइन के जरिए पानी की सप्लाई की जाती थी। इस बीच जुगसलाई जलापूर्ति योजना की शुरुआत हो गई और यहां जुस्को द्वारा जलापूर्ति की जाने लगी। इसके बाद से बागबेड़ा के लोग बागबेड़ा महानगर विकास समिति व संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के बैनर तले बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को भी जुस्को से जोडऩे की मांग कर रहे थे। इसे लेकर कई बार प्रदर्शन भी हुआ था।

15 दिन से पानी की कमी से हैं परेशान
बाद में जुस्को द्वारा जुगसलाई को 35 लाख गैलन पानी की सप्लाई की जाने लगी। इसके अलावा जलापूर्ति योजना के पूरी तरह पटरी पर आने तक बागबेड़ा को टाटा स्टील के तीन लाख गैलन रॉ वाटर की सप्लाई भी शुरू कर दी गई। इसके लिए बागबेड़ा में अलग से पाईप लाइन भी बिछायी गयी, लेकिन पिछले 15 दिनों से लोगों को पूरी तरह पानी नहीं मिल पा रहा है। पाईप लाइन में लीकेज हो गया है और जुस्को का पानी हाउसिंग क्वार्टर में सप्लाई होने वाले पुराने व बंद हो चुके पाईप में चला जा रहा है। इस कारण पानी की बरबादी भी हो रही है।

Global tender के नाम पर
पार्लियमेंट्री इलेक्शन में बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को लेकर लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया था। इसके बाद आंध्र
प्रदेश, महाराष्ट्र, इजराईल व जुस्को के रिप्रजेंटेटिव्स की मौजूदगी में यह तय हुआ था कि जलापूर्ति योजना के लिए 21 अप्रैल को ग्लोबल टेंडर होगा, लेकिन आचार संहिता का हवाला देते हुए इसे टाल दिया गया। इस बात से लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस बार तो एडमिनिस्ट्रेशन और पŽिलक रिप्रजेंटेटिव्स ने उन्हें मूर्ख बना दिया, लेकिन असेम्बली इलेक्शन में ऐसा नहीं होगा।
हमलोग रोज डैम पर जाते हैं।

हर साल वाटर लेवल में कमी दिखती थी। मई-जून में वाटर लेवल काफी कम हो जाता था। इस वजह से पानी की किल्लत होती थी। इस साल उम्मीद है कि यह दिक्कत नहीं होगी।
-मंगल मांझी, गम्हरिया

ग्लोबल टेंडर अब 16 मई के बाद करने की बात कही जा रही है। अब हम किसी हाल में किसी की नहीं सुनेंगे। पार्लियामेंट्री इलेक्शन से पहले तो हमें बहलाया गया, लेकिन अब असेम्बली इलेक्शन में हमने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जब तक पूरी तरह मामले को सॉल्व नहीं कर लिया जाता हम विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे।
-सुबोध झा, प्रेसिडेंट, बागबेड़ा महानगर विकास समिति

Report by : jamshedpur@inext.co.in