गुड न्यूज का लोगो

- सिटी बस प्रबंधन ने लागू किया रोस्टर सिस्टम

- प्रबंधन अब चालकों और परिचालकों से लेगा 8 घंटे की ड्यूटी

LUCKNOW(1 Dec):

सिटी बस के चालकों और परिचालकों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें ड्यूटी के लिए मारा मारी नहीं करनी पड़ेगी और ना ही उन्हें ड्यूटी के चक्कर में सुबह से शाम तक डिपो के चक्कर लगाने होंगे। सिटी बस प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि वह अब अपने चालकों और परिचालकों से आठ घंटे की सेवा लेगा और रोस्टर सिस्टम निर्धारित करेगा। इससे उनका समय बचेगा और वह अपने परिवार को समय दे सकेंगे।

बदलेगा ड्यूटी का समय

सिटी बस प्रबंधन ने चालकों और परिचालकों के लिए रोस्टर सिस्टम तैयार किया है। जो चालक और परिचालक सुबह छह बजे से ड्यूटी करेंगे उन्हें दो बजे छुट्टी मिल जाएगी। वहीं दो बजे से ड्यूटी पर आने वाले चालकों और परिचालकों को रात में दस बजे छोड़ा जाएगा। एक व्यक्ति एक रोस्टर में लगातार 15 दिन ड्यूटी कर सकेगा। उसके बाद उसका रोस्टर चेंज हो जाएगा। इसके लागू होने से उन्हें घंटों पहले डिपो नहीं पहुंचना होगा।

आज जारी िकए आदेश

सिटी बस चालकों ने बताया कि लखनऊ महोत्सव के दौरान कई चालकों और परिचालकों ने महोत्सव घूमने के लिए छुट्टी मांगी थी, लेकिन समय निर्धारित ना होने की वजह से खासी दिक्कतें आईं। ऐसे में उन्होंने सिटी बस के एमडी के साथ बैठक की और रोस्टर सिस्टम की डिमांड की। जिसे सभी ने मान लिया। इसके बाद सिटी बस के एमडी ए रहमान ने इसे लागू करने के लिए गुरूवार को पत्र लिख कर आदेश जारी कर दिया है। इस समय सिटी बस के संचालन से 941 चालक और परिचालक जुड़े हुए हैं।

कोट

रोस्टर सिस्टम शुरू होने से जहां चालकों और परिचालकों को वक्त मिल सकेगा वहीं हमें भी बसों के संचालन में आसानी होगी। डिपो पर चालकों और परिचालकों की अतिरिक्त भीड़ नहीं जमा होगी।

ए रहमान

एमडी, सिटी बस प्रबंधन