क्चढ्ढ॥न्क्त्रस्॥न्क्त्रढ्ढस्नस्न/क्कन्ञ्जहृन्: वहीं शेखपुरा जिला उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। 284 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ चालक को दबोचा गया है। यह कार्रवाई शुक्रवार की रात शेखपुरा शहर के बाइपास रोड में मेहुंश मोड़ के पास की गई। उत्पाद अधीक्षक अमृता कुमारी ने बताया कि इस कार्रवाई में पिकअप वैन को जब्त किया गया और वैन के ड्राइवर संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार की रात उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बरबीघा से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप शेखपुरा भेजी जा रही है।

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

इसी गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने शेखपुरा के बाईपास रोड में अपना जाल बिछाया। इसी में शेखपुरा के बाईपास रोड में मेहुंश मोड़ के पास शराब से भारी पिकअप वैन को धर दबोचा। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त की गई शराब हरियाणा की है। इसमें 750 मिली का 176 बोतल तथा 375 मिली का 108 बोतल शराब है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि यह शराब बरबीघा के टुल्ला सिंह की है। इसे बेचने के लिए शेखपुरा लाया जा रहा था। बताया जाता है कि शराब के साथ जब्त की गई पिकअप वैन शेखपुरा के बबलू कुमार की है। उत्पाद विभाग शराब कारोबारी टुल्ला सिंह के साथ वैन के मालिक बबलू की गिऱफ्तारी में लगी है। यह भी पता किया जा रहा है कि यह शराब शेखपुरा में किसके यहां अनलोड होना था।