ग्यारह हजार कर दिए खर्च

अंतत: दिल्ली पुलिस ने तत्पदरता दिखाते हुए एक्सिस बैंक के कैश वैन लुटने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह ओखला इलाके से ड्राइवर प्रदीप शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। खबर है कि उससे लूट के 22.5 करोड़ रुपए भी बरामद हो गए हैं। ड्राइवर ने रकम में से केवल 11 हजार रुपए खर्च किए हैं। इससे पहले गुरुवार को गोविंदपुरी इलाके में हुई लूट की इस बड़ी वारदात से दिल्ली में सनसनी फैल गई। गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास से एटीएम में पैसे डालने आई एक्सिस सिक्युरिटी कैश वैन का ड्राईवर 22.5 करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया।

गार्ड के टायलेट जाते ही ले उड़ा पैसे

पुलिस के मुताबिक शाम को कैश वैन एटीएम में पैसे डालने आई थी। गार्ड ने टॉयलेट जाने के लिए गाड़ी रुकवाई और ड्राईवर ने यू-टर्न लेकर आने की बात कही और फिर गायब हो गया। इसके बाद गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास पेट्रोल पम्प पर कैश वैन मिली जिसमें से पैसों के बॉक्स गायब थे। ड्राईवर का भी कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने पहले मामले को लापरवाही बरतने का केस बताया। और बताया कि वैन में सिर्फ दो ही लोग थे। जिसके बाद दिल्ली से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया। कल देर रात तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। परंतु सुबह होते होते मामला सुलझ गया।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk