एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड टीम के स्पेशल कमांडों की निगरानी में रहेगा मेला पिछले वर्ष से ज्यादा सख्त होगी इस बार माघ मेला की सुरक्षा मेला शुरू होने से पूर्व पूरे क्षेत्र को चेक करेगी एंटी माइंस टीम ajeet.singh@inext.co.in ALLAHABAD: देश में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते इस बार लगने वाले माघ मेला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। मेला शुरू होने से पहले एंटी माइंस टीम पूरे क्षेत्र की गहन चेकिंग करेगी। यही नहीं तंबुओं के इस शहर की निगरानी में ड्रोन कैमरे भी लगाए जाएंगे। स्पेशल कमांडों के साथ एटीएस व एसटीएफ के जवान भी तैनात होंगे। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की नजर होगी। मेला क्षेत्र की सुरक्षा में चार हजार से अधिक स्पेशल व पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। बम डिस्पोजल टीम व बी बम डिडेक्ट डिस्पोजल स्क्वायड की तैनाती होगी। खुफिया एजेंसियां हुई एक्टिव मेला में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने सरकार से 45 सीसीटीवी कैमरे की डिमांड की है। प्रस्ताव में अफसरों ने कहा है कि कैमरों को मेला क्षेत्र के इंट्री द्वार व प्रमुख मंदिरों, संगम नोज, परेड मैदान समेत अन्य मुख्य स्थानों पर लगाया जाएगा। अब तक पांच ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की जा चुकी है। अफसरों की मानें तो पुलिस बल के अतिरिक्त एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड टीम के स्पेशल कमांडों एवं एसटीएफ की भी टीम लगाई जाएगी। खुफियां एजेंसियां अभी से मेला क्षेत्र पर नजर रख रही हैं। मेला से पूर्व करेंगे रिहर्सल देश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को देखते हुए अफसर सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क हैं। तय किया गया है कि मेला शुरू होने से पूर्व सुरक्षा के पूरे इंतजाम का रिहर्सल किया जाएगा। इसी बीच एंटी माइंस टीम से चेकिंग की जाएगी। सुरक्षा की ये संभालेंगे कमान पद टीम संख्या एएसपी 02 सीओ 06 निरीक्षक 13 एसआई 260 आरक्षी 1750 महिला एसआई 20 आरक्षी 140 टीएसआई 10 ट्रैफिक जवान 150 ट्रैफिक कांस्टेबल 1000 जल पुलिस थाना 01 गोताखोर 30 सुरक्षा के अन्य इंतजाम 08 एटीएस की टीमें मेला में की जाएंगी तैनात 18 एसटीएफ की टीमें करेंगी मेला की निगरानी 25 स्पेशल कमांडो भी मेला की सुरक्षा में होंगे तैनात 12 पीएसपी की कम्पनी करेगी मेला की निगरानी 03 कंपनी जल पुलिस, विशेष स्नान पर्वो में बढ़ाई जाएगी दो कंपनी 05 ड्रोन कैमरे आसमान से रखेंगे तंबुओं के शहर पर नजर 45 सीसीटीवी कैमरे पूरे मेला क्षेत्र व स्नान घाटों को करेंगे वाच 05 वीडियो कैमरों को भी मेला में लगाया जाएगा 05 फोटोग्राफर मेला के हालात को कैमरे में करेंगे कैद मेला में सुरक्षा की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस बार मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पिछले साल से अधिक होगी। कई स्पेशल टीम के साथ ही सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे से भी मेला पर नजर रखी जाएगी। -नीरज पांडेय, एसपी, एमसीआर