-मंडल मुख्यालय में डीआरयूसीसी की बैठक, यात्री सुविधा बढ़ाने पर चर्चा

CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी (डीआरयूसीसी) की बैठक हुई। डीआरएम राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे का पहला मैकेनाइज्ड़ लांड्री टाटानगर में स्थापित किया जाएगा। जिसमें कंबलों की धुलाई की जाएगी। इससे पहले चक्रधरपुर एवं टाटानगर में स्थित मैकेनाइज्ड़ लांड्री में चादर, तकिए के खोल आदि की धुलाई की जा रही है। टाटानगर स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट एवं एस्केलेटर छह माह के भीतर लगा दिया जाएगा। इसके बाद यह सुविधा राउरकेला में एक वर्ष के भीतर बहाल कर दी जाएगी। टाटा यशवंतपुर में पेन्ट्रीकार लगाने की स्वीकृति रेलवे बोर्ड ने प्रदान कर दी है। कुछ दिनों के भीतर इस ट्रेन में पेन्ट्रीकार लगाया जाएगा। डीआरएम ने कहा कि मंडल के बड़ाजामदा, धुतरा, सोना खान जैसे अन्य छोटे स्टेशनों में सोलर पॉवर प्लांट लगाया जाएगा। वहीं सोनुवा, गोइलकेरा, बिसरा स्टेशनों में प्लेटफार्म कर विस्तार करने का कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके बाद डीआरयूसीसी के सदस्यों ने बारी बारी से अपने क्षेत्र में नई ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव, प्लेटफार्म शेड का विस्तार, स्टेशनों में साफ सफाई पर ध्यान , पेन्ट्रीकार में खाने की गुणवत्ता, आरक्षण एवं जनरल टिकट काउंटर की व्यवस्था, सुरक्षा से जुडे़ कई समस्याओं को बैठक के दौरान डीआरएम के समझ रख कर उसका जल्द समाधान करने को कहा। इस बात पर डीआरएम ने सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि जो समस्या का समाधन मंडल स्तर में हो सकेगा, उसे जल्द पूरा किया जाएगा। जहां तक नई ट्रेनों को चलाने की बात है, तो उसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के पास भेज दिया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

रेलवे के सीनियर डीसीएम अशोक कुमार अग्रवाल, डीसीएम प्रशांत सिघानिया, सीनियर डीएससी रफीक अहमद अंसारी, सीनियर डीईई(जी) सीआर मंडल, सीनियर डीईएन को-आर्डिनेशन आर शरस्वत, सीनियर डीओएम कुलदीप सिंह, डीओएम हर¨वदर सिंह डीआरयूसीसी के सदस्यों में संजय कुमार मिश्रा, आरके त्रिपाठी, कौशिक सुनयनी, लाल सिंह सोय, अनय चौधरी, आरके दास, श्रवण कुमार काबरा, प्रमोद कुमार, मलय मंडल, डीएन पती, अशोक कुमार गुप्ता, एसआरपी दिलीप चन्द्र बांग आदि मौजूद थे।