दुनिया का खूबसूरत शहर,जहां नालों और सीवर में भी बसती है जिंदगी
तानाशाही का परिणाम
रोमानिया ऐसा खूबसूरत देश है, जिसने दशकों पहले एक तानाशाह की क्रूरता झेली है। हालांकि आज भले ही यह काफी सभ्य और विकसित हो चुका हो लेकिन पिछली जो गलतियां हुईं उसकी तस्वीर आज भी जिंदा है। जी हां रोमानिया की राजधानी बुचारेस्ट में कई कोने ऐसे हैं जो शहर की चकाचौंध से दूर वीरान पड़े हैं। लेकिन इन कोने के अंदर झांकने पर कुछ और ही सच्चाई सामने आती है।  

दुनिया का खूबसूरत शहर,जहां नालों और सीवर में भी बसती है जिंदगी
लावारिसों की बस्ती
दरअसल इस बेहद खूबसूरत देश के सीवर और नालों में भी जिंदगियां बसर कर रही हैं। जी हां इन नालों में पूरी लावारिसों की बस्ती है। इन्हें न तो शिक्षा मिलती है और न ही पेटभर खाना, इनकी जिदंगी ड्रग्स से शुरु होकर मौत तक पहुंचती है। आदमी हो या पुरुष, सभी यहां ड्रग्स के लती हैं। यही नहीं इन दीवारों के अंदर नशा का अच्छा-खासा कारोबार भी चलता है।

दुनिया का खूबसूरत शहर,जहां नालों और सीवर में भी बसती है जिंदगी

Courtesy : dailymail.co.uk

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk