PATNA: बिहार झारखंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन के क्भ्000 से अधिक मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेंटेटिव ऑल इंडिया स्ट्राइक पर रहेंगे। देश भर के दवा के क्षेत्र के साथ ब्0 अन्य उद्योग में कार्यरत लगभग सात लाख सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज नियोक्ताओं के द्वारा कानूनों के उल्लंघन और जनहित में दवा संबंधी मांगों के लिए स्ट्राइक पर जाने को विवश हैं। इस बात की जानकारी यूनियन के महामंत्री देवाशीष राय ने दी। उन्होंने बताया कि फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर तीन फरवरी को स्ट्राइक पर रहेंगे। सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज के कानूनी अधिकार को लागू करने तथा भारतीय औद्योगिक विवाद अधिनियम क्9ब्7 में सेल्स प्रमोशन इम्पलाइज के हित में आवश्यक संशोधन के मांगों के लिए आंदोलनरत है। यूनियन के सेक्रेटरी शशि प्रकाश ने बताया कि आगामी तीन फरवरी को सभी जिलों में पिकेटिंग कर सेल्स प्रमोशन के कार्य को ठप किया जाएगा। दिनभर धरना और रैली से मांगों को दोहराया जाएगा।