-दूसरे दिन भी खुले अवैध मेडिकल स्टोर

-मानक के खिलाफ शहर में चल रहे हैं करीब 1500 मेडिकल स्टोर

BAREILLY :

ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के बड़े खुलासे के बाद भी नहीं टूटी। इसी का नतीजा रहा है दूसरे दिन भी ड्रग डिपार्टमेंट के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले मेडिकल स्टोर खुले। मरीजों और तीमारदारों को दवाएं दी गई। वहीं, इस संबंध में जब ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बात की गई, तो कार्रवाई की जगह कन्नी काट गए।

1500 मेडिकल स्टोर हैं अवैध

डिस्ट्रिक्ट में करीब 3300 मेडिकल स्टोर हैं। इनमें से 1200 लाइसेंस होल सेल और करीब 2100 रिटेल सेल हैं। ड्रग डिपार्टमेंट 707 लाइसेंस का सत्यापन कर मेडिकल स्टोर की डिटेल वेबसाइट पर अपडेट कर चुकी है। बाकी के लाइसेंस का वेरिफिकेशन चल रहा है। वहीं, डिस्ट्रिक्ट में करीब 1500 मेडिकल स्टोर ऐसे हैं, जो ड्रग डिपार्टमेंट के नियमों के विरुद्ध चल रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने नियमों के खिलाफ चल रहे मेडिकल स्टोर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हैरत इस बात की ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कार्रवाई की जहमत नहीं उठाई। वहीं, इस संबंध में जब सहायक आयुक्त औषधि गुलशन सेतिया से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि शिकायत आने पर ड्रग इंस्पेक्टर को भेजकर कार्रवाइर्1 कराएंगे।

चढ़ावे के चलते मौन रहते हैं अधिकारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नियमों के विपरीत चल रहे मेडिकल स्टोर से विभागीय अधिकारियों को मोटा चढ़ावा आता है। इस कारण विभागीय अधिकारी कार्रवाई से बचते हैं। वहीं, जब चेकिंग अभियान चलाते हैं, तो मेडिकल स्टोर संचालकों को पहले सूचना दे दी जाती है। इस कारण वे मेडिकल स्टोर बंद करके भाग जाती हैं।