छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: ड्रग इंस्पेक्टर राम कुमार झा, राजीव एक्का, कुंज बिहारी व जय ने गुरुवार की सुबह छापेमारी कर भुइयांडीह ग्वाला बस्ती स्थित जीतू जनरल स्टोर से तीन कार्टन दवा जब्त की है। इसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर राम कुमार झा ने बताया कि जीतू जनरल स्टोर में प्रतिबंधित दवा बेची जा रही थी। जब टीम ने छापामारी की तो वहां से ऑक्सीटोसी नामक दवा की कई बोतलें मिलीं, जो प्रतिबंधित थी। इस दवा को बेचने पर पाबंदी लगाई गई थी, बावजूद इसके इसे बेचा जा रहा था। उन्होंने बताया कि दवा बेचने का लाइसेंस भी जीतू जनरल स्टोर के पास नहीं था। राजीव एक्का ने जीतू जनरल स्टोर के मालिक के खिलाफ बिना लाइंसेस के प्रतिबंधित दवा बेचने का आरोप लगाते हुए सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दुकानदारों में हड़कंप

ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में जब चार सदस्यीय टीम जनरल स्टोर पहुंची तो पहले तो दुकान मालिक टीम को पहचान नहीं पाया, लेकिन जब टीम ने अपना परिचय दिया तो दुकान मालिक के पसीने छूटने लगे। टीम ने बिना समय गंवाए जांच शुरू कर दी और देखते ही देखते जनरल स्टोर से प्रतिबंधित दवा के तीन कार्टून जब्त किए गए। इस स्टोर में ज्यादातर दवाएं ऐसी पाई गई जो जानवरों के इस्तेमाल में आती थी।