- कारगी चौक से 7 पेटी देशी शराब के साथ एक पकड़ा गया

- प्रेमनगर पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक के साथ एक को किया गिरफ्तार

DEHRADUN:

पटेलनगर पुलिस ने कारगी चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से 7 पेटी देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं रायपुर पुलिस ने भी भ्ब् पव्वे देश शराब के साथ एक को दबोच लिया। इसके अलावा प्रेमनगर पुलिस ने फ्0 ग्राम स्मैक के साथ एक को पकड़ा तो वहीं कालसी पुलिस ने भी ब् ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

7 पेटी देशी शराब के साथ एक अरेस्ट

एसएसपी निवेदिता कुकरेती के निर्देश पर दून में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। रविवार को पटेलनगर पुलिस ने कारगी चौक पर अभियान के दौरान एक सेंट्रो कार रोकी चेकिंग करने पर पुलिस ने कार से पिछली सीट और डिक्की से सात पेटी देशी शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी चुक्खुवाला के रहने वाले विक्की सोनकर पर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं रायपुर पुलिस ने भी भ्ब् पव्वे देशी शराब के साथ आरोपी राजपाल निवासी आदमपुर मुरादाबाद को गूलरघाटी बालावाला से गिरफ्तार किया।

स्मैक के साथ दो आरोपी पकड़े

प्रेमनगर पुलिस ने विधोली रोड पर एक व्यक्ति को फ्0 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी लियाकत अली उर्फ चाचा फरीदपुर बरेली यूपी का रहने वाला है। छानबीन में लियाकत ने बताया कि वह कई सालों से तस्करी का काम कर रहा है। दून में उसे स्मैक बेचने के अच्छे दाम मिल जाते हैं इसलिए वह बरेली से स्मैक लाकर यहां बेचता है। कालसी पुलिस ने भी काला माता मंदिर के पास बैराटखाई मार्ग पर एक आरोपी से ब् ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर किया है।