26 जून को पाकिस्तान बॉर्डर पर पंजाब पुलिस को जांबिया की एक महिला बेहोश मिली थी। पकड़े जाने के अगले दिन हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई। जांबिया एम्बेसी से इजाजत मिलने के बाद जब 3 जुलाई को उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया तो पता लगा कि महिला ड्रग स्मगलर थी और उसकी मौत पेट में रखे ड्रग कैप्सूल फटने से हुई थी। इसके पेट में करीब 50 ड्रग कैप्सूल बरामद हुए थे जिसमें से 28 फट गए थे।

अंतत: उसे 4 जुलाई को एक कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। कैलथा टिवाना नाम की इस जांबियन महिला को पिछले महीने की 26 तारीख को पुलिस ने संदिग्ध हालत में पाकिस्तान बॉर्डर के पास घूमते देखा। वह बार-बार बेहोश हो रही थी और पुलिस को अपने पास नहीं आने दे रही थी। बाद में पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां 27 जून को उसकी मौत हो गई।

28 साल की कैलथा का पोस्टमॉर्टम छह दिनों तक इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि जांबियन एम्बेसी पंजाब पुलिस को इसकी इजाजत देने को तैयार नहीं थी। आखिरकार 3 जुलाई को पोस्टमॉर्टम की इजाजत मिली और तब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता लगा कि उसके पेट में 50 ड्रग कैप्सूल थे। इनमें से 28 पेट में ही फट गए और इसी कारण कैलथा की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि वह ड्रग स्मगलर थी।

पहले इसे एचआई पॉजिटिव विदेशी महिला समझा जा रहा था और इसी वजह से शनिवार को उसको दफनाने में भी पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि कई कब्रिस्तान उसे दफनाने के लिए जगह देने को तैयार नहीं थे। बाद में एक कब्रिस्तान का प्रशासन ने इसके लिए स्वीकृति दी और पुलिस उसे दफना सकी। लेकिन उसके परिवार का कोई भी सदस्य सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंचा।  

पोस्टमॉर्टम के दौरान कैलथा के पेट में मिले 50 ड्रग कैप्सूल की इंटनेशनल मार्केट वैल्यू करीब साढ़े चार करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk